मथुरा

मथुरा । भारतीय शिक्षा ट्रस्ट एसएसडीएमपी पब्लिक स्कूल के अर्पण कार्यक्रम के तहत कुष्ट बाल्य आश्रम, बाल सृजन सेवाधाम, डैम्पियर नगर, राजकीय बाल शिशु गृह, कैण्टोमेंट एरिया में असहाय बालक-बालिकाअेां को ऊनी और गर्म वस्त्र वितरित किये गये। ट्रस्ट के प्रबंधक डाॅ. सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले तीन दिनों से चल रहा है। आयोजन में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के साथ अध्यापक- अधपिकाओं ने बढ चढकर सहयोग किया। बच्चों को टोपा, स्वेटर, लोअर वितरित किये गये। इस अवसर पर आशुतोष चतुर्वेदी, रामदास चतुर्वेदी, रितु चतुर्वेदी, कविता खण्डेलवाल, शालिनी शर्मा, पिंकी अग्रवाल, बालकिशन, फतहचन्द्र तुषार, रितेश, समृद्धि मौजूद थे।

Read More

मथुरा । साहित्यकार पद्मभूषण अमृतलाल नागर के सरंक्षकत्व में 8 जनवरी 1977 को स्थापित सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था ‘स्वास्तिक रंगमंडल’ का 40 वाँ जयन्ती समारोह ज्ञानदीप सभागार में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ अनुष्ठान के रूप में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फिल्म पटकथा लेखिका और साहित्यकार डा. अचला नागर तथा नाटक, लोकनाट्य नौटंकी आदि विधाओं से जुडे कलाकारों की उपस्थिति में यह आयोजन नाट्यकर्मियों का महाकुम्भ हो गया। स्वास्तिक के संस्थापक अध्यक्ष मोहन स्वरूप भाटिया ने स्वास्तिक के 40 वर्षों के संघर्ष और अभावों से जूझते हुए देश के अनेक प्रतिष्ठाजनक मंचों पर सौ से अधिक प्रस्तुतियों के गौरवशाली इतिहास का यशोगान किया। मुख्य अतिथि पद्मश्री कृष्ण कन्हाई ने कहा कि ब्रज गीत संगीत, नृत्य-नाट्य की भूमि रही है।  स्वास्तिक के निदेशक संदीपन नागर ने कहा कि स्वास्तिक के समर्पित कलाकारों ने नाट्य-मंचन के साथ लोगों में नाट्य- चेतना जागरूक करने का कार्य भी किया है। समारोह में नौटंकी विधा के ख्याति प्राप्त कलाकार किशन स्वरूप पचैरी ने टीपदार आवाज और नगाड़े की खनक के मध्य ‘भाई हो तो ऐसा’ की प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्र-मुग्ध किया। नौटंकी की नाट्य-कथा एवं परिकल्पना संदीपन नागर द्वारा की गयी।  समारोह में फिल्म पटकथा लेखिका के साथ उपन्यासकार के रूप में भी अपनी सशक्त भूमिका निभा रही डा. अचला नागर के उपन्यास ‘छल’ का पद्मश्री कृष्ण कन्हाई, डा. राम अवतार शर्मा, मोहन स्वरूप भाटिया, भागवत प्रवक्ता कीर्ति किशोरी एवं भारत कोष के निर्माता आदित्य चैधरी ने लाकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी दूरदर्शन की वरिष्ठ उदघोषिका श्रुति पुरी ने किया और संयोजक सीपी शर्मा ने आभार व्यक्त किया। 

Read More

मथुरा । ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत महासभा की एक बैठक गोविंदेश्वर महादेव गोविन्द नगर में की गई जिसमें क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय लोकदल एवं पूर्व सांसद जयंत चैधरी का ब्रजमंडल क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कुंवर नरेन्द्र सिंह को गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र रालोद प्रत्याषी घोषित करने पर आभार व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत सभा के अध्यक्ष कुंवर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि समस्त खूटैलपटटी, लौरियापटटी, सिंगापटटी, नैनूपटटी एवं गोवर्धन विधान सभा क्षेत्र के जनपद वासियों का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सदैव जनता के साथ रहूंगा और साथ ही सभी गरीब मजदूर किसानों के हित के लिये सदैव तत्पर रहंूगा। इस अवसर पर भजन सिंह सिसौदिया उपाध्यक्ष, थानसिंह महामंत्री, अटल सिंह सिसोदिया मंत्री, जवाहर सिंह चैहान, सीपी सिंह उपाध्यक्ष, रमेश चन्द्र तौमर सचिव, महावीर सिंह राजावत, धर्मपाल सिंह सौलंकी नगर अध्यक्ष, हीरू सिंह सौलंकी एवं समस्त नगर पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More

मथुरा । जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन बंसल द्वारा जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर चित्रकला प्रतियोगिता ब्लैक स्टोन गर्ल्स इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय मअमतल अवजम दवज बवनदज अर्थात हर मत महत्वपूर्ण था। इस प्रतियोगिता में ब्लैक स्टोन गर्ल्स इंटर कॉलेज, किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कॉलेज, नगर पालिका गर्ल्स इंटर कॉलेज, हजारीमल सोमानी इंटर कॉलेज वृन्दावन, इस्लामियां इंटर कॉलेज के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने ने भाग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में ब्लैक स्टोन गर्ल्स इंटर कॉलेज के कक्षा-10 से श्रुति सरकार ने प्रथम स्थान, जीआईसी के पीयूष सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दोनों छात्रों को 25 जनवरी को लखनऊ राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट रामअरज यादव ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। अतः सभी छात्र अपने परिवार व आस-पास के लोगों को इसके महत्व एवं जागरूकता के बारे बताना चाहिए। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुनय झा, श्रीमती उमा शर्मा चित्रकार और स्वीप समन्वयक डा0 पल्लवी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read More

मथुरा । कोसीकलां नगर में सिक्खों के दसवें गुरू गुरू गोविन्द सिंह की 350 वे प्रकाश उत्सव में सारे नगर में शबद कीर्तन करते हुए विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड पडा। यात्रा का नगर वासियों ने पग पग पर पुष्प वर्षा कर गुरू ग्रन्थ साहिब की पूजा की। मंगलवार को कोसीकलां के हाॅइवे स्थित जैन धर्मशाला में प्रातः से ही सैकडों की संख्या में सिक्ख समुदाय व विभिन्न समाज के लोग उपस्थित हुए। मौका था सिक्खों के दसवें गुरू गुरू गोविन्द सिंह की 350 वे प्रकाश उत्सव का। जिसमें शबद कीर्तन करते हुए विशाल शोभायात्रा ने नगर भ्रमण किया। यात्रा धर्मशाला में करीब 12 बजे पहुंची जिसमें समाज के सैकडों लोगो ने यात्रा का फूलमाला व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा कोसी बाईपास लिंक मार्ग होती हुई बस स्टैण्ड, स्वामी विवेकानन्द मार्ग, अग्रसेन चैक, पुराना जीटीरोड, घण्टाघर चैराहा होती हुई बल्देव गंज पहुंची। जहां सिख समुदाय व अन्य समाज के लोगो ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इसी बीच भक्तों द्वारा जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के लगाये जयकारों से समूचा शहर भक्तिमय हो गया। रास्तें में भी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश मंगा, मंत्री अशोक बठैनिंया, भाजपा नगराध्यक्ष दयाशंकर अग्रवाल, तरूण सेठ, रामलीला संस्थान के अध्यक्ष अजय ठाकुर, पालिकाध्यक्ष भगवत रूहेला, छाता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगपाल चैधरी, समाजसेवी इंजी0 नरेन्द्र कुमार, हरीश शर्मा, कन्हैयालाल गोयल, मिक्की, रिंकू, राजीव अग्रवाल, आकाश रूहेला, पिन्टू नेता, कुलदीप गुर्जर, सुरेश अरोडा वर्तन वाले, इन्द्रजीत अरोडा, मनोज ढल, संतलाल, काकू अरोडा, टीटू अरोडा, संजय, बाॅबी, मनोज, नितिन, दीपक बडगूर्जर, सौरभ जैन, विनय उपाध्याय, के के अग्रवाल, धर्मपाल बघेल, हेमन्त दीक्षित, मनीष अग्रवाल, कुलदीप सक्सैना, रितेश, कपिल, मिथुन, आदि सैकडों की संख्या में उपस्थित लोगों ने शोभायात्रा के साथ चलकर स्वागत किया। 

Read More

मथुरा । कोसीकलां नगर के बिक्रीकर विभाग मथुरा की टीम द्वारा नगर के बाजार में अचानक की गयी छापेमारी से बाजार में हडकम्प मच गया। टीम ने व्यापारियो के गोदामों आदि में छापेमारी कर गोदामों में माल के बिल व सामान चैक किया।मंगलवार की दोपहर कोसी के मैन बाजार के दुकानदारो में अचानक हडकम्प मच गया। जानकारी होने पर पता चला कि सेलटैक्स की टीम ने बाजार में बडे व्यापारियों के गोदाम में छापामार कार्यवाही की है। अधिकारियों ने सराय स्थित सुरेश कुमार संजय कुमार की फर्म पर छापा मारा और उनके गोदाम आदि को देखा। गोदाम में रखे माल के सारे बिल मांग स्टाॅक चैक किया। जिसमंें वह संतुष्ठ दिखाई दिये । अधिकारियों ने सभी बिलों और माल की बारीकी से जांच की।

Read More



Mediabharti