विश्व की सबसे लंबी मैराथन चुनावी प्रक्रिया समाप्ति की ओर…


निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों के 57 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। साथ ही, ओडिशा राज्य विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी मतदान होगा।

इसके साथ ही, पिछले महीने की 19 तारीख को शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े मतदान मैराथन की शानदार समाप्ति हो जाएगी। इसमें पहले ही लोकसभा की 486 सीटों के लिए छह चरणों में मतदान हो चुका है। 28 राज्यों की सभी संसदीय सीटों के लिए मतदान सुचारु और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

मतदान दलों को मशीनों और चुनाव संबंधी सामग्री के साथ संबद्ध मतदान केन्‍द्रों पर भेज दिया गया है। मतदान केन्द्र मतदाताओं के स्वागत के लिए तैयार हैं, जहां छाया, पेयजल, रैम्प और शौचालय सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि मतदान आरामदायक और सुरक्षित वातावरण में सुनिश्चित किया जा सके। संबंधित मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और राज्य मशीनरी को निर्देश दिया गया है कि वे जहां भी गर्म मौसम या बारिश का पूर्वानुमान हो, वहां उससे निपटने के लिए पर्याप्त उपाय करें।

भारी गर्मी के बावजूद, पिछले चरणों में मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं की भारी संख्या देखने को मिली है। पिछले दो चरणों में, महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुष मतदाताओं से अधिक रहा है। आयोग ने मतदाताओं से मतदान केन्‍द्रों पर अधिक संख्या में आने और जिम्मेदारी और गर्व के साथ मतदान करने का आह्वान किया है।

मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन से सख्ती से और तेजी से निपटने के लिए कुल 2707 उड़न दस्ते, 2799 स्थैतिक निगरानी दल, 1080 निगरानी दल और 560 वीडियो देखने वाले दल चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं।

शराब, ड्रग्स, नकदी और मुफ्त उपहारों के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी नजर रखने के लिए कुल 201 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियों और 906 अंतर-राज्यीय सीमा चौकियों पर निगरानी रखी जा रही हैं। समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई है।

मतदान केन्‍द्रों पर पानी, शेड, शौचालय, रैंप, स्वयंसेवकों, व्हीलचेयर और बिजली जैसी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्‍यवस्‍था की गई है ताकि बुजुर्ग और दिव्यांगजनों सहित प्रत्येक मतदाता आसानी से अपना वोट डाल सकें।

सभी पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चियां वितरित की गई हैं। ये पर्चियां सुविधा के उपाय के रूप में काम आती हैं और आयोग की ओर से मतदान करने के लिए आमंत्रण के रूप में भी काम आती हैं।



Related Items

  1. बिहार में चुनाव, सियासी दंगल या लोकतंत्र की अग्नि परीक्षा!

  1. सबसे बड़ा सवाल..., कौन कर रहा है आगरा का सत्यानाश…?

  1. विश्व बैंक ने भारत के लिए 6.7 फीसदी वृद्धि का लगाया अनुमान




Mediabharti