भारतीय पैरा-एथलीट्स ने रचा इतिहास, पदकों का बनाया रिकॉर्ड

भारतीय पैरा-एथलीट्स ने एशियाई पैरा खेलों में भारत के अब तक के सबसे अधिक पदकों के साथ इतिहास रच दिया है। भारतीय दल ने 29 स्वर्ण पदकों सहित कुल 111 पदक जीते हैं।

इससे पहले, भारत ने एशियाई पैरा खेलों के 2010 संस्करण में 14 पदक, साल 2014 में 33 और साल 2018 में 72 पदक जीते थे। इन खेलों की शुरुआत के बाद से यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जहां भारत समग्र पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा।

Read in English: Indian para-athletes create history with India's highest-ever Medal Tally

भारत ने इस वर्ष अपना सबसे बड़ा दल भेजा था। इसमें 303 एथलीट थे। इनमें 191 पुरुष और 112 महिलाएं शामिल थीं। कुल 111 पदकों में से महिला एथलीट्स ने 40 पदकों का योगदान दिया है। कुल पदकों में यह 36 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही।

रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चाहे वह जमीनी स्तर पर ‘खेलो इंडिया’ योजना हो या सर्वोत्कृष्ट एथलीट्स से संबंधित ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ योजना…, इन योजनाओं के माध्यम से दिया गया समर्थन वास्तव में अब परिणाम देने लगा है। उन्होंने कहा कि एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन यह दर्शाता है कि खेलों में भारत की शक्ति लगातार बढ़ रही है।

Related Items

  1. इस बार अमेरिकियों और जापानियों ने जमकर खाए भारतीय आम

  1. स्वच्छ भारतीय बीच बन रहे हैं पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र

  1. बदलते हुए भारत में जनजातीय सशक्तिकरण


Mediabharti