एक्ट्रेस मोनिका बेदी और मशहूर अंडर-वर्ल्ड गैंगस्टर अबू सलेम के इश्क के चर्चे से हर कोई वाकिफ हैं। लेकिन अब ना तो अबू सलेम गैंगस्टर रहें ना मोनिका बेदी एक्ट्रेस। भले ही आज दोनों गुमनाम हो चुकें हैं। लेकिन जब भी 90 के दशक की बात होती है तो इनकी प्रेमकहानी का जिक्र भी आता है। क्या आप जानतें हैं कि मोनिका को हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री बनाने इन सबसे बड़ा हाथ अबू सलेम का था। 1990 के दौरान अंडर-वर्ल्ड की बॉलीवुड पर काफी धौंस थी। जिस कारण अबू की प्रेमिका मोनिका को बॉलीवुड में आसानी से काम मिल गया। हालांकि मोनिका पहले से ही एक्ट्रेस थी लेकिन तब वह बी-सी ग्रेड फिल्मों में नजर आतीं थी। लेकिन अबू ने उन्हें हिंदी सिनेमा के टॉप सितारों के साथ काम करने का मौका दिया। तो आइये जानतें है कि कि कैसे अबू गर्ल-फ्रेंड मोनिका का करियर का सम्भाला। जानम समझा करो वर्ष 1999 मोनिका ने हिंदी सिनेमा में कदम फिल्म जानम समझ करो से रखा था। इस फिल्म में सलमान खान-उर्मिला मांतोडकर मुख भूमिका में थे। फिल्म में मोनिका साइड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आयीं थीं। बता दें मोनिका को यह फिल्म सिर्फ अबू सलेम के कहने पर ही मिली थी। जोड़ी नम्बर 1 फिल्म जानम समझ करो के बाद मोनिका डेविड धवन की फिल्म जोड़ी नम्बर वन में नजर आयी। इस फिल्म में संजय दत्त-गोविंदा ट्विंकल खन्ना और मोनिका बेदी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में गोविंद के अपोजिट ट्विंकल खन्ना और संजय के साथ मोनिका बेदी। आपको होगी जब संजय को पता लगा कि फिल्म में उनकी एक्ट्रेस मोनिका बेदी हैं तो उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया था। लेकिन इरफ एक फोन कॉल और राजी हो गए संजू बाबा। ये रसूख था उस दौरान अबू सलेम का। प्यार इश्क और मोहब्बत अबू ने मोनिका फिल्मे दिलाई नसीब ही ख़राब था, जिस भी फिल्म कुछ खास नहीं रही। अब फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत को ही ले लीजिये। यह फिल्म वर्ष 2001 में रिलीज हुई जोकि बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। फिल्म में मोनिका सिर्फ अबू सलेम के कारण थी, लेकिन फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई की निर्देशक को भी देश छोड़ना पड़ना गया। 90 के दशक में अंडर-वर्ल्ड बॉलीवुड पर हावी था, जिसका हर्जाना काफी लोगो को भरना पड़ा।अबू मोनिका को हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बनाना चाहता था जिसमे वह विफल रहा. उसके इंडस्ट्री में सबको मालूम हो गया कि मोनिका अबू की प्रेमिका है। जब कई निर्देशकों ने मोनिका को अपनी फिल्म में लेने से इंकार किया तो उन्होंने सलेम द्वारा धमकियां भी गयी। मोनिका आखिरी बार वर्ष 2014 में भंसाली के टीवी शो सरस्वतीचन्द्र में नजर आयी थीं।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
वर्ल्ड टॉयलेट डे की पूर्व संध्या पर स्वच्छ व सुरक्षित पब्लिक टॉयलेट्स की मांग
इस संडे जैकलीन बनाएंगी वर्ल्ड रिकॉर्ड
व्यापार सुगमता : वर्ल्ड बैंक से भारत नाखुश