बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों फिटनेस के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड की ये अदाकारा इस संडे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। जी हां इस संडे यानी 6 नवंबर को जैकलीन मुंबई में 60 सेकेंड तक प्लैंक पोजिशन में रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगी। इस दौरान उनके साथ लगभग सौ से अधिक महिलाएं भी होंगी। बता दें कि जैकलीन इन दिनों अपनी बॉडी को बहुत टोन किया है, और अपने आप को फिट रखने के लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं। लेकिन अब वह फिट रहने का संदेश दुनिया तक पहुंचाएंगी।
आई खबरों की मानें तो, अपने इस प्रयास के जरिए जैकलीन सभी को स्वस्थ रहने और स्वस्थ खाने का संदेश देना चाहती हैं। इसके लिए जैकलीन DO You नाम से एक कैंपेन भी चला रही हैं। जैकलीन का कहना है कि अपनी इस कैंपेन के जरिए वह यंग गर्ल्स को आगे बढ़ने का और जैसी वे हैं, उसी रूप में बिना किसी अपराध बोध के खुद को स्वीकारने का कॉन्फिडेंस भी देना चाहती हैं। वहीं वह यंग क्राउड की बिना एक्सरसाइज किए महज डाइटिंग के जरिए दुबले होने की सोच को भी बदलना चाहती हैं। जैकलीन का मानना है कि इस तरह हम अपने शरीर को आवश्यक पोषण नहीं देते जो बाद में बीमारियों की वजह बनता है और एक उम्र के बाद लुक्स या फैशन नहीं, सेहत ही इंसान का साथ देती है। वैसे आपको बता दें कि जैकलीन अगले साल मैराथन में भी हिस्सा लेना चाहती हैं और इसके लिए वह पूरी तैयारी कर रही हैं।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
‘सेंसर में गड़बड़ी के कारण हो सकता है मुंगेशपुर में रिकॉर्ड तापमान’
स्वास्थ्य रिकॉर्ड रखने का अहम साधन है आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता
भारतीय पैरा-एथलीट्स ने रचा इतिहास, पदकों का बनाया रिकॉर्ड