नई दिल्ली । भारत ने दमदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 4-0 से रौंद दिया। भारत को इतनी बेहतरीन जीत दिलाने में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और खब्बू स्पिनर रवींद्र जडेजा की जोड़ी का खास योगदान रहा। अश्विन ने सीरीज में 28 विकेट अपने नाम किए, जबकि जडेजा ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में 154 रन देकर 10 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार पर कब्जा जमाया। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत अश्विन व जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी की टॉप दो रैंकिंग पर काबिज हो गए हैं। जडेजा को चेन्नई में बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत 66 अंक मिले और वे चार स्थान की छलांग के साथ दूसरे स्थान पर आ गए। अश्विन पहले स्थान पर कायम हैं और जडेजा उनसे महज आठ अंक दूर हैं। यह दूसरा ही अवसर है जब गेंदबाजों की सूची में शीर्ष दो स्थान पर भारतीय हो। इससे पहले बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी और लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर 1974 में पहले और दूसरे स्थान पर रहे थे। जडेजा ने जोश हेजलवुड, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन और रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी जडेजा करिअर की टॉप पोजिशन पर पहुंच गए हैं। जडेजा तीसरे स्थान पर आ गए, जबकि पहले स्थान पर अश्विन ही हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में ब्रिसबेन टेस्ट में बेहतरीन शतक और अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले स्थान पर अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। चेन्नई टेस्ट में बल्ले से फ्लॉप रहे विराट कोहली अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जो रूट तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। टॉप 10 में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के नुकसान से अब नौवें स्थान पर हैं। चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने रैंकिंग में जबरदस्त तरीके से प्रभाव डाला है।
303 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले करुण नायर को रैंकिंग में 122 स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 55वें नंबर पर हैं। केएल राहुल ने चेन्नई टेस्ट में 199 रन बनाए और वो रैंकिंग में 29 स्थान के फायदे से अब 51वें स्थान पर हैं। भारत से अजिंक्य रहाणे 13वें, मुरली विजय 26वें, आर अश्विन 39वें, जयंत यादव 61वें, रवींद्र जडेजा करियर बेस्ट 67वें और पार्थिव पटेल 80वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 में यूनुस खान एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड वार्नर अभी भी सातवें और जॉनी बेयरस्टॉ दसवें स्थान पर हैं। अजहर अली एक स्थान के फायदे से 16वें, असद शफीक पांच स्थान के फायदे से 20वें और उस्मान खवाजा 18वें स्थान पर पहुच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान एक स्थान के नुकसान से अब 12वें स्थान पर हैं। मोईन अली 27वें और बेन स्टोक्स 36वें स्थान पर मौजूद हैं।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
नायर-अश्विन की जोडी बनी दीवार
तीसरा टेस्ट : फिर जमी पुजारा-कोहली की जोडी
तीसरा टेस्ट : अश्विन के जाल में फंसे कीवी