तीसरा टेस्ट : अश्विन के जाल में फंसे कीवी

तीसरा टेस्ट : अश्विन के जाल में फंसे कीवीइंदौर । भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। चायकाल तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 68 ओवर में 216/6 रन बना लिए थे। जेम्स नीशाम (37) व मिशेल सेंटनेर (6) क्रीज पर हैं। टॉम लैथम (53), कप्तान केन विलियमसन (8), रॉस टेलर (0), मार्टिन गुप्टिल (72), ल्यूक रोंची (0) व ब्रायन वाटलिंग (23) आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन ने चार व रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया, जबकि गुप्टिल रन आउट हुए। भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन रविवार को पांच विकेट पर 557 रन बनाकर घोषित की थी। कप्तान विराट कोहली ने 366 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 211 रन की पारी खेली। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी 381 गेंदों पर 18 चौकों व चार छक्कों की बदौलत 188 रन बनाने में सफल रहे। रोहित शर्मा ने नाबाद 51, चेतेश्वर पुजारा ने 41, गौतम गंभीर ने 29, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 17 और मुरली विजय ने 10 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट व जीतन पटेल ने 2-2 और मिशेल सेंटनेर ने एक विकेट लिया।

            

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. गांव और शहर के चक्रव्यूह में फंसे ‘जोरम’ के मनोज वाजपेयी

  1. अश्विन-जडेजा की जोडी ने किया यह कमाल

  1. नायर-अश्विन की जोडी बनी दीवार




Mediabharti