चेन्नई । भारत और इंग्लैंड के बीच सोमवार को यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच मैच की सीरीज के अंतिम टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। अंतिम समाचार मिलने तक भारत ने 161 ओवर में 572/5 रन बना लिए थे। करुण नायर (187) और रविचंद्रन अश्विन (52) क्रीज पर हैं। आज आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय (29) हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, मोईन अली, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद व लियाम डासन ने 1-1 विकेट लिया है। भारत ने पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त ले ली है। भारत ने सुबह 391/5 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इससे पहले तीसरे दिन रविवार के खेल का आकर्षण लोकेश राहुल रहे थे। राहुल ने 199 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। राहुल ने 311 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके व तीन छक्के जड़े थे। पार्थिव पटेल ने 71 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में मोईन अली के शतक और जोए रूट, लियाम डासन व आदिल रशीद के अर्धशतकों की मदद से 477 रन जुटाए थे। रवींद्र जडेजा ने तीन, उमेश यादव व ईशांत शर्मा ने 2-2 और रविचंद्रन अश्विन व अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट चटकाया था।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
अश्विन-जडेजा की जोडी ने किया यह कमाल
तीसरा टेस्ट : फिर जमी पुजारा-कोहली की जोडी
दूसरा टेस्ट : कोहली-पुजारा बने दीवार