इन्होंने सचिन के विकेट वाली बॉल को बताया बेस्ट

इन्होंने सचिन के विकेट वाली बॉल को बताया बेस्टनई दिल्ली । मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दो दशक से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट के मैदान के साथ लाखों-करोड़ों प्रशंसकों के दिलों पर राज किया। रिकॉर्डों का अंबार लगाने वाले टीम इंडिया के आधार स्तंभ सचिन को आउट करना आसान नहीं होता था। ऐसे में उनका विकेट लेने वाला हर गेंदबाज खुद को काफी खुशनसीब मानता था। कुछ ऐसी ही खुशी जताई है ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने। लियोन ने सचिन के विकेट को करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंद बताया। लियोन ने 24 फरवरी 2013 को चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन एमए चिदंबरम स्टेडियम में 81 रन के निजी स्कोर पर सचिन को बोल्ड किया था। लियोन ने फ्लाइट डाल सचिन को शॉट खेलने का लालच दिया। सचिन इस गेंद पर पूरी तरह चूक गए और उनके गिल्ले उड़ गए। हर ऑफ स्पिनर का सपना होता है कि वह इस तरह से बल्लेबाज को चखाए। इसीलिए 57 टेस्ट में 211 सफलताएं अर्जित कर चुके 28 वर्षीय लियोन अब भी इस विकेट को याद कर काफी आनंदित होते हैं। लियोन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल की वेबसाइट पर बातचीत करते हुए कहा कि सचिन का विकेट ले वहां मौजूद दर्शकों को चुप कराने में उन्हें काफी मजा आया था। लियोन ने कहा कि सचिन जब भारत में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो माहौल बिल्कुल जुदा होता है। आप अपने आपको भी नहीं सुन सकते। मेरी जिंदगी में वह समय शोर वाला समय था। मैंने अपने आपको शांत रहने के लिए समझाया। मैं भाग्यशाली रहा कि गेंद रफ पर डाल सका, जो सचिन का विकेट ले गई। मुझे एक पल के लिए लगा जैसे जीवन रुक गया हो। मैंने जब शेन वाटसन, माइकल क्लार्क और मैथ्यू वेड को झूमते हुए देखा तो समझ नहीं पाया कि क्या करूं। मैदान पर भावनाएं ज्वार पर थीं। दर्शक ऐसे चुप हो गए जैसे किसी ने टीवी के रिमोट का म्यूट बटन दबा दिया हो। यह अविश्वसनीय था और संभवतया मेरी करिअर की सर्वश्रेष्ठ गेंद। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का विकेट लेकर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। लियोन ने उस मैच में चार विकेट लिए थे। हालांकि भारत ने चार मैच की सीरीज का यह पहला टेस्ट 8 विकेट से जीत लिया। लियोन ने बाद में चौथे टेस्ट में सचिन को दोनों पारियों में पगबाधा आउट किया था।         

 

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. गुमराह करने वाली कहानी है इंदिरा और मोदी की तुलना

  1. भारत में हुई डिजायन तेजी से चार्ज होने वाली सोडियम-आयन बैटरी

  1. स्थानीय पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों को जानना बेहद जरूरी




Mediabharti