आगरा (भारत): बॉलीवुड में क्या सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और अपने ज़माने की मशहूर गायिका वाणी जयराम के बीच कथित विवाद को हवा देने की तैयारी की जा रही है? निर्देशक सुमन गांगुली की फिल्म ‘ब्लू माउंटेन’ में संभवत: इसी तार को छेड़ा गया है। सुमन का कहना है कि ‘ब्लू माउंटेन’ एक गायिका के संघर्ष की कहानी है। उसे किन परिस्थितियों में इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी और क्यों वह दोबारा आना चाहती है।
Related Items
सिर्फ 'सीमा विवाद' नहीं, यह संघर्ष 'सभ्यताओं की लड़ाई' है…!
एकता की भाषा है हिंदी या विवाद की वजह...!
‘ब्लू माउंटेन्स’ का क्लाइमेक्स ताजमहल पर शूट करना चाहता था’