जिंदगी को 15 साल कम कर देता है तम्बाकू का सेवन

आईएमए द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर सुबह 6-8 बजे तक शहर के प्रमुख पार्कों (पालीवाल पार्क, रामबाग, कमला नगर में जनक पार्क, दयालबाग में खेलगांव, न्यू आगरा कम्युनिटी हॉल, आवास विकास में सेंट्रल पार्क, सुभाष पार्क (एमजी रोड), शाहजहां पार्क (ताजमहल के पास), एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम, सदर में कंपनी गार्डन) में जागरूकता शिविर आयोजित किए। जहां डॉक्टरों ने मार्निंग वॉक करने पहुंचने वाले लोगों को तम्बाकू के दुष्परिणाम बताते हुए इसका सेवन करने के लिए जागरूक किया। पार्कों में बच्चों के लिए ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें बेस्ट पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को चॉकलेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

तम्बाकू का सेवन आपकी जिंदगी से 15 साल कम कर देता है। 70 प्रतिशत कैंसर सिर्फ तम्बाकू के कारण होते हैं। भारत में हर वर्ष 8-9 लाख तम्बाकू का सेवन करने की वजह से अपनी जान गवां रहे हैं। आईएमए द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर आगरा शहर के पार्कों में बच्चों के लिए ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई। इसमें बेस्ट पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को चॉकलेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. एक ढर्रे पर चल रही जिंदगी से हो गए हैं बोर तो अपना लें ये उपाय...

  1. लॉक डाउन के बाद की जिंदगी को स्वीकार करने में ही है भलाई

  1. जब एक बंदर ने स्वामी विवेकानंद को दिया जिंदगी का सबक




Mediabharti