एक ढर्रे पर चल रही जिंदगी से हो गए हैं बोर तो अपना लें ये उपाय...


यदि आप एक ही ढर्रे पर चल रही जिंदगी जीने से बोर हो गए हैं तो दिनचर्या में कुछ मामूली से हेर-फेर करके आप अपने जीवन को और ज्यादा सदाबहार बना सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 10 सुझाव दे रहे हैं...

1. अपने मस्तिष्क को नए कामों के लिए तैयार करें।

2. काम करने के तरीके में छोटे-छोटे बदलाव लाएं।

3. खाने की चीजों में नए-नए प्रयोग करें।

4. लोगों से बात करने का अपना तरीका बदलें और नए-नए लोगों से मिलें।

5. जिन कामों से बचते हैं, उन्हें प्राथमिकता में लाएं।

6. यदि दिनभर में ज्यादातर मुंह से ‘ना’ निकलता है तो उसे अब ‘हां’ में बदलना शुरू करें।

7. जिनकी बुराई करते हैं, उनकी कुछ तारीफें करना शुरू करें।

8. आगे या पीछे की चिंता किए बिना बीतने जा रहे पल को जीना शुरू करें।

9. किसी के साथ हैं तो उन्हें पूरा समय दें।

10. जो भी काम कर रहे हैं, उसे पूरे मन से करें।



Related Items

  1. जीवन, धर्म और संस्कृति की संवाहिका है यमुना

  1. गलत जीवन शैली और खान-पान से बढ़े चार फीसदी हर्निया के मामले

  1. सावन के सघन-घन की तरह जीवन-मय-सजल थे शिव प्रसाद गुप्त




Mediabharti