कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल से सचिवालय में डटी हुई है। हांलांकि राज्य सचिवालय के पास स्थित टोल प्लाजा से आर्मी को हटा लिया गया है लेकिन ममता बनर्जी अभी भी सचिवालय में डेरा जमाए हुए है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार को सूचित किए बिना ही राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या दो पर पलसित और दनकुनी के दो टोल प्लाजा पर सेना तैनात की गई है।
ममता बनर्जी ने सेना की इस तैनाती को असंवैधानिक बताया है और इस बारे में राष्ट्रपति से केन्द्र सरकार की शिकायत करने का मन बनाया है। सेना की तैनाती का विरोध करते हुए ममता बनर्जी ने कल सचिवालय में डेरा डाल लिया था।
ममता बनर्जी का कहना था कि जब तक टोल प्लाजा से सेना नहीं हटाई जाती तब तक वह वहां से नहीं हटेगी। हांलांकि रात को टोल प्लाजा से सेना हटा ली गई लेकिन ममता बनर्जी शुक्रवार सुबह तक सचिवालय में ही डटी रही। वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी दो ट्वीट कर दावा किया कि राज्य सरकार के सहमति लिए बना पश्चिम बंगाल के करीब-करीब सभी इलाकों में सेना तैनात कर दी गई है। वहीं आर्मी के पूर्वी कमांड का कहना है कि पश्चिम बंगाल पुलिस को सेना की तैनाती की पूरी जानकारी थी।
साथ ही आर्मी के पूर्वी कमांड ने दावा किया है कि बंगाल पुलिस के सहयोग से रुटीन एक्सरसाइज कर रही है। टोल प्लाजा पर आर्मी के कब्जे की आशंका गलत है।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
अब अंतरिक्ष व साइबर स्पेस के लिए भी तैयार है हिंद की सेना
पुत्रशोक के बावजूद जब समय पर सभा में पहुंचे सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
भारतीय वायु सेना ने शुरू की मोबाइल हेल्थ एप्प