मथुरा। जनपद के तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त के दौरान तीन शराब तस्करों को अवैध शराब के पकडने में सफलता प्राप्त की। मिली जानकारी के अनुसार कोसीकलां थाना में तैनात उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बुधवार रात्रि कोटवन बैरियर से गश्त के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को पकडा। इसमें 10पेटी देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में पकडे गए युवक ने अपना नाम महेश पुत्र चिरंजी लाल निवासी बसगोई थाना सासनी हाथरस बताया। वहीं वृंदावन कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार ने बुधवार रात्रि दण्डी आश्रम के पास से किशन कुमार पुत्र बेनीराम निवासी लाजपतनगर थाना हाईवे को पकडा। इसके पास से 44 केन बीयर बरामद हुई। इसके अलावा छाता कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने शेरगढ चैराहा से लाला उर्फ रहीसुद्दीन मल्लाह उर्फ शौकत निवासी बहेली गेट कस्बा व थाना छाता को 24 क्वार्टर देशी शराब सहित पकडने में सफलता प्राप्त की। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Related Items
खून, रिश्वत और नाइंसाफी के दलदल में फंसी है भारत की पुलिस व्यवस्था!
‘असुरक्षित वातावरण’ और ‘औपनिवेशिक पुलिस’ है मानवाधिकारों के लिए खतरा
ट्रैफिक पुलिस को व्यवस्था में करने चाहिए बुनियादी बदलाव