सेवा में,
श्रीमान अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय
आगरा।
महोदय,
निवेदन के साथ अवगत कराना है कि वर्तमान में शहर में पेठा इकार्इयां कोयले की भटटी से चल रही हैं। पेठे के अपशिष्ठ को नालों तथा सड़कों फेंका जा रहा है। सड़ा हुआ पेठा दुर्गंध देता है। सड़क से लोगों का निकलना तक दूभर है। आस पास के रहने वाले लोगों का दुर्गंध के कारण जीना दुश्वार हो रहा है। नूरी दरवाजा काली बाड़ी आदि इलाकों में पेठा उद्योग के साथ साथ दो सौ वर्ष से पुराना मंदिर, महिला चिकित्सालय तथा अंय अस्पताल और क्लीनिक भी हैं जिससे मरीजों में हर समय संक्रमण का खतरा बना रहता है।
Related Items
अव्यवस्थाओं के मकड़जाल में फंसी ताज नगरी पतन के कगार पर
इस बार जन्माष्टमी पर कान्हा की नगरी में तीन दिन रहेगी धूमधाम
कान्हा की नगरी में पुनर्जन्म का किस्सा, ‘मनीष’ बनकर लौटा ‘मुख्तार’