कहा गया है कि जल ही जीवन है। जल प्रकृति के सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों में से एक है। कहने को तो पृथ्वी चारों ओर से पानी से ही घिरी है लेकिन मात्र 2.5% पानी ही प्राकृतिक स्रोतों - नदी, तालाब, कुओं और बावड़ियों-से मिलता है जबकि आधा प्रतिशत भूजल भंडारण है। 97 प्रतिशत जल भंडारण तो समुद्र में है। लेकिन, यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि भारत जल संकट वाले देशों की सूची में मुहाने पर खड़ा है।
Related Items
बेहतर जल प्रबंधन से थमा रेगिस्तान का बढ़ाव
पार्किंसंस रोग प्रबंधन के लिए आया नया स्मार्ट सेंसर
राशि चिह्नों से जानें अपनी वित्त प्रबंधन की कुशलता