राज्यपाल राम नाईक ने प्रदान किए मैरिट में पांच महिलाओं सहित दस को स्वर्ण और रजत पदक
मथुरा। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक एवं पशुधन मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने आज पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान के छठे दीक्षांत समारोह में 70 स्नातक पशु चिकित्साधिकारियों को डिग्री वितरित करने के साथ मैरिट वालांे में 5 महिलाओं सहित 10 को स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किये। प्रदेश के राज्यपाल ने डिग्री पाले वाले पशु चिकित्साधिकारियों का आव्हान किया कि दीक्षा पूर्ण के उपरांत अब वे नये आयाम ढूंढे और कृषि प्रदान देश में जिस भांति उप्र उत्पादन में सबसे अग्रणी है उसी भांति प्रदेश की गायों का भी अन्य क्षेत्रों की तुलना में दुग्ध उत्पादन वृद्धि की ओर प्रयास करें। उन्होंने उप्र को ओर आगे बढाने की प्रतिज्ञा ले पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जिक्र के साथ रात में ही नहीं दिन में भी सपने देखने और कुछ नया करते रहने का आव्हान किया और कहा कि इसकी परिणति आनंद ही नहीं परमानंद के रूप में पायेंगे। राज्यपाल नाईक ने कामयाबी हेतु निरंतर प्रयास करने, खुश रहने, अच्छे कार्य करने वालों को सराहने, दूसरों पर अधिक विश्वास न करने और जो कार्य कर रहे हैं वो किस भांति बेहतर हो सकता है विचार करते हुए किये जाने का मंत्र दिया। प्रदेश के पशुधन मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि यहां के युवा स्नातक तकनीकी, सूचना और विवेक से परिपूर्ण इस नये संसार का एक अभिन्न अंग हैं। वे जैसे ही इस संस्थान की दहलीज को पार कर वाहय दुनिया में प्रवेश करेंगे उनके साथ उनका कौशल होगा जिसके बल पर वे पशुओं, मनुष्यों की भलाई, उत्सुकता और क्षमता स्वयं की सोच व विविधता के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं पर्यावरणीय प्रश्नों का उत्तर देते हुए एक स्वास्थ्य-एक संसार की तर्ज पर कार्य करें। पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान के कुलपति डा. केएमएल पाठक ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये एवं रजिस्ट्रार पंकज शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Related Items
वेटरनरी कालेज में षष्ठम दीक्षांत समारोह कल
प्रधानमंत्री ने एम्स के 42वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया