प्रदेश के राज्यपाल कल छात्रों को उपाधियां करेंगे प्रदान
मथुरा। जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान का षष्ठम दीक्षांत समारोह 17 नवम्बर कल गुरूवार को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। इस समारोह में शिरकत करने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक पधारेंगे। जो उपाधि प्राप्त छात्रों को दीक्षा देते हुए उपाधियां प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेशचन्द्र दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। इस समारोह के विशिष्ठ अतिथि पशुपालन मंत्री जियाउद्दीन रिजवी होंगे।
इस दीक्षांत समारोह में 10 छात्रों को डीएससी मानद उपाधि, 23 छात्रों को एमवीएससी, 40 छात्रों को बीवीएससी एण्ड एएच तथा 4 छात्रों को बायोटैक्नोलाॅजी एमएससी उपाधियां दी जाएगी। बीवीएससी एण्ड एएच में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा तथा फार्माकोलोजी तथा क्लीनिकल विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः आईएसवीपीटी पदक तथा पं. जानकी नाथ मदान पदक प्रदान किया जायेगा।
Related Items
लोकतंत्र को ‘ठीक’ से समझने के लिए ‘अज्ञानपुर विश्वविद्यालय’
वेटरनरि के छठें दीक्षांत समारोह में 70 स्नातकों को मिली डिग्री
जीएलए विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ‘‘सृजन 2015-सीजन 3’’ आयोजन सम्पन्न