
आधुनिकीकरण ने एक व्यक्ति के सामर्थ्य को वैश्विक रूप प्रदान किया है। उपग्रह संचार, वायु मार्गों एवं भारी जमीनी उपकरणों के साथ अब हमारी शक्ति और क्षमता वैश्विक हो गई है। अल्फ्रेड नार्थ वाइटहेड के शब्दों में आज का व्यक्ति जो भी बना है उसमें सम्पूर्ण दुनिया का उदय और सम्मिलन शामिल है। मानव जीवन ने विश्वरूप हासिल कर लिया है।






Related Items
वैश्विक चिकित्सा यात्रा गंतव्य के रूप में उभर रहा है भारत
वैश्विक रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है भारत
वैश्विक हुई भारत की ‘यूपीआई’ डिजिटल क्रांति