बॉलीवुड अभिनय और गायिकी के लिए मशहूर हो रहीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में गायक-संगीतकार अंकित तिवारी का मानना है कि वह पेशेवर गायन के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं। अंकित ने कहा, ‘‘श्रद्धा प्रशिक्षित प्रतिष्ठित गायिका हैं, इसलिए जब वह गाती हैं तो बहुत ही बारीकी और खूबसूरती से गाती हैं। मुझे लगता है कि वह पेशेवर गायिका के तौर पर प्रशिक्षित हैं।’’
‘गलियां’ और ‘बेजुबां फिर से’ जैसे गीतों के लिए सराही जा चुकीं श्रद्धा को ‘रॉक ऑन 2’ के सीक्वल ‘रॉक ऑन’ में गाने का मौका मिला। ‘रॉक ऑन 2’ के तीन गीत ‘तेरे मेरे दिल’, ‘रॉक ऑन रिविजीट’ और ‘उड़जा रे’ श्रद्धा ने गाए हैं। अभिनेत्री फिल्म के प्रचार के लिए संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति भी दे रही हैं। फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
मुलायम बोले, जब सपा में कोई विवाद है ही नहीं, तो समझौता कैसा
सपा कुनबे में घमासान पर बोले आजम- BJP को थाली में सजाकर सौंप दी सत्ता
सायना के PBL में खेलने को लेकर ऐसा बोले कोच