आगरा : शहर के उद्यमी अब हर समस्या और मुश्किल की घड़ी में एकसाथ होंगे। समस्या चाहे चिकित्सा क्षेत्र की हो या फिर किसानों की। लघु उद्यमियों की हो या फिर जूता कारोबारियों की। इसी उद्देश्य के साथ उद्योग एवं उद्यमिता विकास परिषद व कॉरपोरेट कॉंसिल फारलीडरशिप एंड अवेयरनेस द्वारा लघु उद्योग भारती के सहयोग से आयोजित होटल भावना क्लार्क इन में विजन ऑफ इंडिया इंडस्ट्रीज एंड बिजनेस-2016 कार्यक्रम में विभिन्न व्यवसाय से जुड़े उद्यमी व बैंक एक साथ एक मंच पर एकत्र हुए।
Related Items
आगरा की धरोहरों पर संकट, सरकारी लापरवाही से अतिक्रमण का बढ़ा खतरा
इतने उदासीन क्यों हैं आगरा के जनप्रतिनिधि...!
सबसे बड़ा सवाल..., कौन कर रहा है आगरा का सत्यानाश…?