दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आई सांसद हेमामालिनी

 

दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आई सांसद हेमामालिनी आदर्श गांव रावल में डिजीटल कम्प्यूटर सेंटर का किया शुभारंभ 

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर वृंदावन परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ 

मथुरा। जनपद की सांसद हेमामालिनी ने सोमवार अपने आदर्श गांव रावल में विकास परक योजनाओं की गहनता से समीक्षा की। इसी दौरान उन्होंने एक डिजीटल कम्प्यूटर सेंटर का भी शुभारंभ किया। 

सोमवार लखनऊ से मथुरा आई सांसद हेमा मालिनी ने पूर्वान्ह 12 बजे होटल राधाअशोक से जमुनापार क्षेत्र स्थित गांव रावल पहुंची, वहां उन्होंने अपनी निधि से बने कम्प्यूटर सिटी सेंटर का निरीक्षण किया। इसके अलावा नव निर्मित आरओ प्लांट चालू न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। बताया जाता है कि बिजली एवं पेयजल लाइन शुरू हो जाने के बावजूद आरओ प्लांट में पानी नहीं आया। इसको लेकर उन्होंने ग्राम प्रधान से विस्तृत जानकारी ली। स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण स्थल पर भी सांसद ने मुआयना किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती मालिनी नें कहा कि मैं आज बहुत खुश हूँ कि मेरा गोद लिया हुआ आदर्श गाँव देश का ऐसा पहला आदर्श ग्राम है, जिसमें डिजिटल इंडिया के अंतर्गत सभी गाँववासियों को कंप्यूटर एवं इन्टरनेट का प्रशिक्षण देने की पहल की गयी है। इस आयोजन के लिए सांसद हेमा मालिनी ने कार्यक्रम की संयोजिका कल्पना गर्ग एवं आशुतोष गर्ग को धन्यवाद् दिया। इस दौरान रावल के सभी युवा छात्र छात्राओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों एवं बुजुर्गों को कंप्यूटर, मोबाइल फोन एवं इन्टरनेट की तकनीकी तथा उससे होने वाले लाभों के बारे में प्रोजेक्टर पर लाइव वीडियो और ग्राफिक्स के माध्यम से समझाया गया। इस अवसर पर उनके साथ जर्नादन शर्मा, अनिल मालवीय, सुषमा साहू, अनीता थापा, राजेश सिंह, पिंटू, लता अग्रवाल आदि मौजूद थे। रावल में उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर काफी बच्चों से मुलाकात करते हुए उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। दोपहर बाद मथुरा सांसद हेमामालिनी श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर हृदय योजना के अंतर्गत वृंदावन परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी मनीष वर्मा, विधायक प्रदीप माथुर, पालिकाध्यक्ष मनीषा गुप्ता आदि मौजूद रहीं। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. रामरथ व कृष्ण मनोरथ के घोड़े पर सवार भाजपा के लिए बहुत अहम है मथुरा

  1. मथुरा की गलियों में बरसने लगा है होली का रंग

  1. 'कोतवाल' के रूप में मथुरा की रक्षा करते हैं महादेव




Mediabharti