गुवाहाटी : भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के साथ अपना खाता खोला है और यह स्वर्ण महिला साइक्लिस्ट की तरफ से भारत की झोली में आया है। भारतीय साइकिलिस्ट विदयालक्ष्मी टूरंगबम ने महिलाओं की 30 किलोमीटर की साईक्लिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक और भारत की ही चाओबा देवी ने रजत पदक अपने नाम किया जबकि जबकि पाकिस्तान की साबिया ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया।
Related Items
धार्मिक पर्यटन बन रहा है भारतीय अर्थव्यवस्था का नया इंजन
भारतीय विमानन क्षेत्र भर रहा है समावेशिता की उड़ान
ध्रुवीकरण भारतीय राजनीति का ‘गेम चेंजर’ है या ‘रोड ब्लॉक’!