आगरा : महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र वीरेन्द्र कुमार ने जनपद आगरा के हस्तशिल्पियों को सूचित किया है कि उप्र व्यापार प्रोत्साहन द्वारा गांधी शिल्प बाजार कानपुर में माह अगस्त, क्राफ्ट बाजार, बंगलोर में सितम्बर तथा गांधी शिल्प बाजार सैंफई इटावा में दिसम्बर, 2014 तथा क्राफ्ट बाजार गोवा में माह फरवरी, 2015 में मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
Related Items
वैश्विक व्यापार संघर्ष के बीच आत्मनिर्भर भारत की राह
राहुल गांधी का 'ऑपरेशन सिंदूर' भाषण : सियासी चाल या कूटनीतिक चूक?
नए बजट में एमएसएमई विस्तार को मिला है प्रोत्साहन