आगरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर लगाए गए कैमरों व इलेक्ट्रॉनिक संयत्रों से वहां दौड़ रहे वाहनों की तेज गति स्वतः रिकॉर्ड हो जाती है और उस डेटा को एक्सप्रेसवे के विकासकर्ता जेपी इंफ्राटेक द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येडा) एवं पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जाता है ताकि वे यातायात नियमों के अनुपालनएवं नियमों उल्लघंन के लिए कार्रवाई कर सकें। इस बात का खुलासा अभी हाल में सूचनाधिकार के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई सूचना से हुआ है।
Related Items
प्रकृति के शाश्वत रक्षक और यमुना के प्रियतम हैं श्रीकृष्ण
खून, रिश्वत और नाइंसाफी के दलदल में फंसी है भारत की पुलिस व्यवस्था!
नाला बन गई है यमुना, पानी हुआ जहरीला...!