नई दिल्ली : मूर्धन्य कवि भवानी प्रसाद मिश्र का यह जन्मशती वर्ष है। 'दूसरा सप्तक' में स्थान पाने वाले नई कविता के प्रमुख कवि की जन्मतिथि 29 मार्च, 1913 मानी गई है। साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता एवं स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी, अपने पिता को इन शब्दों में याद कर रहे हैं अमिताभ मिश्र : 'यादों के काफिले' तीन-साढ़े तीन साल की उम्र से साथ हो लिए।
Related Items
जीवन, धर्म और संस्कृति की संवाहिका है यमुना
खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना स्वस्थ समाज के लिए बेहद जरूरी
आस्था, संस्कृति व आध्यात्मिक विरासत का पवित्र संगम है महाकुंभ