आगरा : यहां बाजार से कुछ अलग होगा। एक ओर जहां दिल्ली, मुम्बई और आगरा के फैशन डिजायनरों द्वारा डिजायन की गई ड्रेस, ज्वैलरी व फैशन से सम्बंधित अन्य एसेसरी होगी वहीं दूसरी ओर कैदियों, मंद बुद्धि संस्था और नेत्रहीन बच्चों द्वारा बनाए गए बेहतरीन प्रोडक्ट होंगे। मशीनरी उत्पादों से हटकर सभी चीजों में खूबसूरती के साथ उन कैदियों की रचनात्मकता और कलात्मकता भी नजर आएगी जो सजा खत्म होने के बाद अपनी जिन्दगी को भी इन खूबसूरत प्रोडक्ट की तरह एक नई दिशा और दशा देना चाहते हैं।
Related Items
चौपट हो चुका है आगरा का हुनर, उद्योग और व्यवसाय..!
शानदार समापन के साथ ऐरो इंडिया-2017 अलविदा
भारतीय संपन्न विरासत की बानगी है हुनर हाट