मथुरा : मौसम परिवर्तन की प्रतीक होली के दिन सभी बंधन टूट जाते हैं, कोई भी बाध्यता नहीं रहती इस दिन सभी रंगों में सराबोर हो जाते हैं। रंगो में पुते विचित्र और हास्यास्पद चेहरे लिए लोगों की टोली सड़कों पर नजर आती है। इसे मूर्ख दिवस की संज्ञा दी गई है, हर स्तर की बेवकूफी इस दिन क्षम्य होती हैं।
Related Items
वृंदावन के सुनरख से है ऋषि सौभरि का खास रिश्ता
होली की रंगभरी मस्ती में पर्यावरण की फिक्र भी है जरूरी
वृंदावन की कुंज गलियां कर रही हैं कृष्ण का इंतजार