हमारी न्याय प्रणाली का उद्देश्य भारत के लोगों को ऐसी अदालती व्यवस्था देना है जो निष्पक्ष न्याय देती हो, विवादों का कारगर ढंग से निपटारा करती हो तथा यह सुनिश्चित करती हो कि विधि का शासन सभी के अधिकारों की रक्षा करेगा। लेकिन, मुकदमों के बढ़ते बोझ तथा जटिल अदालती प्रक्रियाओं के चलते न्यायालयों में बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं।
Related Items
बेहद बेबस नजर आती है 'खास' लोगों के आगे हमारी न्याय व्यवस्था…!
नए कानूनों में दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता देने का प्रयास
स्वतंत्र भारत के 70 सालों में सतत सामाजिक न्याय की परंपरा...