मथुरा

मथुरा । ऊंचागांव में आयोजित तीन दिवसीय आर्य महासम्मेलन में कुरीति निवारण, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूणहत्या, गुरूडमवाद, अवतारवाद, बहुदेवतावाद, मूर्तिपूजा जैसे तमाम कुचक्रों से निकलकर वैदिक संस्कृति की पुनः स्थापना करने के लिए वक्ताओं ने उपस्थितजनों से आह्वान किया।  इस अवसर पर वेद मंदिर अधिष्ठाता आचार्य स्वदेश महाराज ने कहा कि राष्ट्र निर्माण तभी संभव हो सकेगा जब हम स्वयं का निर्माण करेंगे और हम अपना निर्माण तभी कर सकते हैं जब हम ईश्वर को सर्वज्ञ मानते हुए उस पर अटूट विश्वास करेंगे। आर्योपदेशिका बहिन डा.अर्चना प्रिय आर्य व वन्दना प्रिय आर्य ने कहा कि वंश कभी बेटा-बेटियों से नहीं चला करते करते हैं, वंश हमेशा चरित्र से चला करता है। आदमी का चरित्र ही खत्म हो गया समझो उसका सब कुछ चला गया। आर्योपदेशिका बहिनों ने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि मेरे देश की माताओं तुम्हें दुनिया देख रही है, तुम्हारे ऊपर बहुत बडी जिम्मेदारी है। तुम्हें हर घर को स्वर्ग और हर आंगन को फुलवाडी बनाना है। आचार्य डा.देव शर्मा ने यज्ञ महिमा पर प्रकाश डाला। आर्योपदेशक रामनिवास आर्य व उदयवीर सिंह आर्य ने भजनों के माध्यम से कुरीतियों को त्यागकर वैदिक धर्म के मार्ग पर चलने की बात कही। आचार्य चन्द्रदेव शास्त्री ने कहा कि हमें यदि भारत का पुनरू वैभव लौटाना है तो सत्य सनातन संस्कृति का आश्रय लेना पडेगा। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सत्यप्रिय आर्य प्रधान ने किया। आर्य सम्मेलन में तीनों दिन आचार्य देव शर्मा के ब्रह्मत्व में प्रातःकाल यज्ञ, भजन व प्रवचनों के माध्यम से जनजागरण किया गया। तथा पतंजलि योग समिति के ऋषि कुमार द्वारा योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रधान लखम सिंह आर्य, मंत्री जयपाल सिंह, कोषाध्यक्ष रनवीर सिंह, विवेक प्रिय आर्य, डा.कपिल प्रताप सिंह, डा.अशोक कुंतल, प्रियव्रत ओम, रनवीर सिंह प्रधान, विपिन आर्य, अरविंद आर्य, प्रमोद आर्य, रामप्रकाश आर्य, ब्रजमोहन सिंह, महीपाल सिंह, हरिओम, ओमवीर प्रधान, कालीचरन चैधरी, रामभरोसी प्रधान, प्यारेलाल, राजवीर सिंह, रतन सिंह आर्य, वीरी सिंह, महेश सिंह सहित बडी संख्या में क्षेत्रीयजनों ने भाग लिया।  

Read More

मथुरा । दुःखी, चिंतित और मनोविकारों से ग्रस्त लोगों के लिए पुस्तकें अमृत के समान होती हैं जिनका सान्निध्य पाकर आदमी अपने दुःख-दर्द और क्लेश सब भूल जाता है। अच्छी पुस्तकें मनुष्य को धैर्य, शांति और सांत्वना प्रदान करती हैं। उत्तम पुस्तकों का अवलम्बन लेना सुखकर होता है। जब हम कोई अच्छी पुस्तक पढ़ते हैं या सत्संग-प्रवचन सुनते हैं तो हमारी इच्छा होने लगती है कि हम भी पुस्तक द्वारा बताये गए मार्ग पर चलें और उत्कृष्ट विचार हमारे मन में अपना स्थान जमाने लगते हैं। एक तरह से अच्छी पुस्तकें हमारा सही मार्ग प्रशस्त करती हैं और उत्तम जीवन जीने का सन्देश प्रदान करती हैं। पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र और हितैषी होती हैं उक्त उद्गार आर.के. एजूकेशन हब के चेयरमैन डा. रामकिशोर अग्रवाल ने मंगलवार को के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल और रिसर्च सेण्टर में जे.पी. हेल्थ साइंस नई दिल्ली द्वारा लगाई गई दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए। के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल और रिसर्च सेण्टर की प्राचार्य डा. मंजुला बाई के.एच. ने दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी को काफी लाभदायक बताते हुए कहा कि इससे डाक्टरों और छात्र-छात्राओं को चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ लेखकों के विचारों को आत्मसात करने का मौका मिलता है। जे.पी. हेल्थ साइंस नई दिल्ली के प्रबंधक के.पी. सिंह ने बताया कि इस पुस्तक प्रदर्शनी का उद्देश्य डाक्टरों और चिकित्सा छात्र-छात्राओं को चिकित्सा विज्ञान की आधुनिक पुस्तकों से अवगत कराना है। जे.पी. हेल्थ साइंस की जहां तक बात है इसकी देश भर में नौ ब्रांचें हैं। इसकी एक ब्रांच अमेरिका तथा दूसरी ब्रिटेन में है। पुस्तक प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डा. ऊषा वत्स, डा. जयकिशन, डा. विवेक पाराशर, डा. गगनदीप, डा. संजीव अग्रवाल, डा. पीयूष राज, डा. गौरव कुमार, डा. सौरभ गुप्ता, डा. आर.के. अशोका, डा. हर्ष शर्मा, डा. अक्षय कुमार पारिख, डा. मनोज कुमार तिवारी, एन.एस. शशीबाला, शुभम गर्ग, अरुण कुमार, डालचंद गौतम, राजेश कुमार, मेघश्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Read More

मथुरा । रालोद नेता कु.नरेंद्र सिंह ने गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के गाँव कोसीखुर्द में जसवंत सिंह भदौरिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के क्रीड़ा स्थल पर हो रहे बरसाना और कोसीखुर्द की टीम में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।जिसमें मौजूद युवाओं ने रालोद नेता का स्वाफा बाधकर माल्यार्पण कर जोर-दार स्वागत किया।रालोद नेता कु0 नरेंद्र सिंह ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाया। कोसीखुर्द टीम ने 18 रंगों विजय हासिल की।इस दौरान रालोद नेता कुं. नरेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं के स्वस्थ रहने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे आयोजनों का होना अति आवश्यक है।इससे युवाओं में जोश उतपन्न होता हैं।इस दौरान कु0 नरेंद्र सिंह के साथ किशन सिंह प्रधान,लक्षो प्रधान,अशोक,पालिन्द्र सिंह,प्रदीप,चिनुआ,राकेश,दिगम्बर सिंह घनश्याम नेता जी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Read More

मथुरा । चुनावों को देखते हुये जहां पुलिस अपराधियों पर पैनी निगाह बनाये हुये हैं। वहीं चुनावों में बंटने वाली शराब व मतदाताओं को देने वाले नोटों को लेकर भी पुलिस बनी हुयी है। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कई दिनों से नोट बरामदगी का सिलसिला जारी है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बीतीरात्रि चैकिंग के दौरान जमुनापार पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। इसके पास से 5 लाख 41 हजार 865 रूपये पुलिस ने बरामद किये हैं। पकड़े गये युवक का नाम देवेन्द्र निवासी सिविल लाइन मथुरा बताया गया है जो अपनी गाड़ी में पैसे रखकर कही जा रहा था तभी चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान व्यक्ति इन नोटों के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दे सका। पकड़े गये नोटों में चार लाख रूपये कीमत के दो हजार और पांच सौ रूपये के नोट शामिल हैं।  इससे पूर्व कल शाम पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 1 लाख 52 हजार रूपये सहित भगवान सिंह पुत्र राम सिंह को पकड़ा है। वह भी पकड़े गये रूपयों के संबंध में कोई सही जानकारी नहीं दे पाया। बताया गया कि पकड़ा गया व्यक्ति राया से कैंटर मंे आ रहा था तभी चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Read More

मथुरा । नौहझील पुलिस ने मौहल्ला टोली चैराहा से गब्बर पुत्र मुख्तार खां को एक तमंचा 12 बोर, दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

Read More

मथुरा । वृन्दावन नगर कोतवाली क्षेत्र के हरीमिलाप प्रेम निकेतन से एक तीर्थयात्री की गाड़ी चोरी हो गयी। अनुपम गुप्ता पुत्र राकेश निवासी किदवईनगर कानपुर दर्शन करने के लिये आया हुआ था। उसकी वैगनार गाड़ी संख्या यूपी 78 7800 चोरी हो गयी।

Read More



Mediabharti