मथुरा

मथुरा । थाना मांट क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेंस-वे स्थित टोल प्लाजा पर पुलिस ने वाहन चैकिग के दौरान लाखों रूपयें की नगदी को बरामद किया हैं। पुलिस पकड़ी गई धनराशि के बारे में युवकों से पुछताछ कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना पुलिस व उड़न दस्तें ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर वाहन चैकिग के दौरान नोएडा की ओर से आ रही दो कारों की चैकिग के दौरान 2.5 लाख रूपयें की नगदी बरामद की। पुलिस ने कारों चालकों से धनराशि के बारे में पुछताछ  कर रही हैं।

Read More

मथुरा । चुनावों को लेकर जिले की पुलिस ने अपनी सर्तकता तेज कर दी है। इसी क्रम में बीतीरात आगरा आईजी मथुरा आए उन्होंने बंगाली घाट चैकी प्रभारी के साथ होटलों का निरीक्षण किया तथा आईजी आगरा ने थानों का निरीक्षण किया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में चुनाव नजदीक आ चुके है, कोई भी असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगाह टिकी हुई है। बीतीरात आगरा आईजी मथुरा आए और उन्होंने शहर के कई थानों का निरीक्षण किया। देररात बाद बंगाली घाट चैकी प्रभारी विपिन भाटी ने करीब डेढ़ दर्जन होटलों का निरीक्षण कर आने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों की पहचान की और उन्होंने संदिग्ध लोगों के बारे में होटल प्रबंधक को चेतावनी दी कि ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दें। इस अवसर पर उनके साथ पुलिसबल मौजूद रहा।

Read More

मथुरा । सर्दी और ठिठुरन का प्रभाव जनजीवन पर पड़ रहा है। खेत-खलिहान भी इससे अछूते नहीं हैं। देहात क्षेत्र में आज हल्की बर्फ पड़ने से आलू की फसल पर प्रभाव पड़ सकता है लेकिन यह तभी संभव है जब दो-तीन रोज लगातार ऐसा हो।  मौसम में निरंतर बदलाव हो रहा है। हालांकि आज सुबह ठण्डी हवाओं ने सर्दी बढायी है लेकिन दोपहर सूर्य नारायण की गर्मी ने लोगों को काफी राहत दी है। बाजारों में भी दोपहर के वक्त चहल पहल नजर आयी। लोग खरीददारी के लिये दोपहर में बाजारों में दिखे। इस सब से शहर के व्यस्ततम होलीगेट और आगरा रोड क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें देखी गयीं। तेज धूप के चलते लोगों ने राहत महसूस की। सुबह से पड़ रही सर्दी के बाद दोपहर में धूप निकली लेकिन सर्दी का असर कम नहीं हुआ।  

Read More

मथुरा । छाता कस्बा ईचार्ज राजबीर सिंह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट संजय श्रीवास्तव स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा आदर्श सहिता के  अनुपालन में वाहन चैकिग अभियान कोतवाली के सामने चलाया गया। जिसमें एक कार चालक अरूण कुमार पुत्र शंकरलाल निवासी सै0 1 विधाननगर कलकता को 70 हजार रूपये सहित पकडा गया। कस्वा ईचार्ज राजबीर सिंह ने बताया कि पकडे गये रूपयो को जब्त कर कानूनी कार्यवाही की दी गई है। वही दूसरी ओर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेश पाठक ने बताया कि क्षेत्र में सभी मतदान बूथो पर फलैग मार्च जारी है। यात्रा में यात्री जन खर्चे के अलावा ज्यादा पैसे न लेकर चलें। जिससे कि उन्हे कोई परेशानी का सामना न करना पडें। 

Read More

मथुरा । कोसीकलां व गोवर्धन पुलिस ने दो युवकों को असलाह सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाना में तैनात उपनिरीक्षक अनिल शर्मा ने बरसाना रोड से गश्त के दौरान साजिद उर्फ गुण्डा पुत्र समसू निवासी दौसेरस थाना गोवर्धन को संदिग्धावस्था में घूमते पकडा। जामा तलाशी में इसके पास से 1 बंदूक 12 बोर व कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा कोसीकलां थाना में तैनात उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह ने गत रात्रि हताना कट एनएच-2 से बलजीत पुत्र बच्चू सिंह निवासी बिरहना थाना कोसीकलां को बंदी बनाया। इसके पास से तमंचा व 315 बोर व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ। 

Read More

दुनिया के मोस्ट हैंडसम पुरुषों की सूची में बॉलीवुड के सुपर स्मार्ट हीरो ऋतिक रोशन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। बॉलीवुड के तीनों खान को पीछे छोड़ते हुए ऋतिक हैंडसम हीरो की श्रेणी में काफी आगे निकल गए हैं। ऋतिक रोशन 10 जनवरी को 42 साल के हो गए हैं। इस मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे है जिस हर कोई नही जानता है। क्या आपको पता है कि ये मोस्ट हैंडसम हीरो ज्यादा डरने पर या परेशान होने पर हकलाने लगता है। ऋतिक रोशन अपने बचपन में फिल्म अभिनेत्री मधुबाला और परवीन बॉबी पर मरते थे। ऋतिक रौशन ने अब तक के अपने अभिनय करियर में एक्शन और रोमांस कई तरह की फिल्में की। इसके साथ ही पिछले कुछ समय से ऋतिक का विवादों से भी नाता हो गया था।   विरासत में मिला ऋतिक को बॉलीवुड से जुड़ी कई बातें विरासत में मिली है। उनके पिता राकेश रोशन फिल्म के निर्माता, निर्देशक और बाबा संगीत निर्देशक है। उनका परिवार पंजाबी हिंदू हैं और उनका जन्म 10 जनवरी 1974 को फिल्मनगरी मुंबई में ही हुआ था।  बचपन से की अभिनय की शुरूआत  एक्टिंग में उतरने की बात कहें तो ऋतिक ने बचपन में ही यह काम शुरू कर दिया था। ऋतिक सबसे पहले एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म आशा (1980), आपके दीवाने (1980) और भगवान दादा (1986) में नजर आए।  कहो ना प्यार से मिला मुख्य अभिनेता का अभिनय  ऋतिक ने एक एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत साल 2000 में आई फिल्म राकेश रोशन की रोमांटिक फिल्म कहो ना प्यार है से की है। इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके बाद उनकी कई फिल्में आ चुकी हैं।  सुजैन से की शादी ऋतिक ने संजय खान की बेटी सुजैन खान से दिसंबर सन 2000 में शादी की। सुजैन से ऋतिक के दो बेटे भी हैं जिनका नाम ऋहान और ऋदान है। ऋहान का जन्म 2006 में और ऋदान का जन्म 2007 में हुआ। हालांकि ऋतिक का सुजैन के साथ यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और सन 2014 में सुजैन का तलाक हो गया।  क्यों लेते है स्पीच थैरेपी ऋतिक अपने दाएं हाथ में दो अंगूठे को जिसे वह ज्यादातर फिल्मों में छिपाए रखते हैं। ऋतिक बचपन में बोलते वक्त हकलाते थे जिसके चलते उनके बॉलीवुड करियर पर प्रभाव पड़ सकता था। हलांकि उन्होंने स्पीच थैरेपी के जरिए इसे ठीक कर लिया। आज भी वह इस थैरेपी को अपनाते है क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं वह फिर से हकलाने न लग जाए। काम को लेकर गंभीर है ऋतिक का रवैया ऋतिक अपने काम को बहुत ज्यादा गंभीरता से लेते हैं। उन्हें जैसा रोल दिया जाता है वह अपने शरीर को किरदार के अनुसार ढालते है। एक खबर के मुताबिक उन्होंने एक बार विज्ञापन के लिए अपनी कमर को 4 इंच तक कम किया था। लंदन के एक अखबार ने ऑनलाइन सर्वेक्षण करवाया था और पूछा गया था कि सबसे सेक्सी पुरूष कौन है? एशिया मे सबसे ज्यादा वोट ऋतिक को मिले थे और उन्होंने खान तिकड़ी समेत सभी बॉलीवुड एक्टरों को पछाड़ दिया था। ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म काबिल है। यामी और ऋतिक की बेहतरीन कमेस्ट्री फिल्म में देखने को मिलेगी। इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है और फिल्म में ऋतिक के अलावा यामी गौतम और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। काबिल में संगीत राजेश रोशन ने दिया है। यह फिल्म इसी साल 25 जनवरी को शाहरुख की रईस के साथ रिलीज होगी। साभार-khaskhabar.com  

Read More



Mediabharti