मथुरा

मुंबई । वनडे सीरीज से पहले मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गए अभ्‍यास मैच में इंग्‍लैंड ने भारत ए को 3 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की ओर से सैम बिलिंग्‍स ने शानदार 93 रनों की पारी खेली। जेसन रॉय ने 62, अलेक्स हेल्स ने 40 रनों का योगदान दिया। जोस बटलर (46 रन) और एल. डॉसन (41 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 305 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा था जिसे इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 60 रन खर्च हुए 5 बल्लेबाजों को आउट किया जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है। भारत की ओर से आशीष नेहरा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। नेहरा ने महज 6 ओवर में 50 रन लुटाए. उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। भारतीय पारी में रायडू चमके... अंबाति रायुडू (100) के शतक और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 68), शिखर धवन (63) और युवराज सिंह (56) के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने इंग्लैंड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत ए ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 304 रन बनाए।  भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी से होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज से पहले इसके बाद एक और अभ्यास मैच खेला जाना है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंग्लैंड एकादश के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मनदीप सिंह (8) जल्द ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद धवन व रायुडू ने दूसरे विकेट के लिए 111 रन, रायुडू व युवराज ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रायुडू 97 गेंदों पर 11 चौकों व एक छक्के की मदद से 100 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। धोनी ने 40 गेंदों पर आठ चौके व दो छक्के, धवन ने 84 गेंदों पर आठ चौके व एक छक्का तथा युवराज ने 48 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के उड़ाए। संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल सके, जबकि हार्दिक पांड्या चार रन पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली व जेक बॉल ने 2-2 विकेट लिए।  साभार-khaskhabar.com  

Read More

नई दिल्ली । गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे मशहूर सर्च इंजन रहा याहू अपने अंतिम दिनों में है और जल्द ही इसका नाम बदलकर ऑल्टाबा इंक डॉट होने जा रहा है। अगर 4.8 अरब डॉलर की वेराइजन डील हो जाती है तो कंपनी के बोर्ड का साइज भी आधा हो और याहू की कॉरपोरेट आइडेंटिटी भी बदल जाएगी।  घाटे में चल रही याहू अपनी डिजिटल सर्विसेस वेराइजन कम्युनिकेशन को बेचने जा रही है। इसके तहत ईमेल, वेबसाइट्स, मोबाइल ऎप्स और एडवर्टाइजिंग टूल्स वेराइजन को मिल जाएंगे। नए नाम ऑल्टाबा पर याहू से जुडे एक अधिकारी ने बताया कि ये नाम असल में ऑल्टरनेटिव और अलीबाबा को मिलाकर बनाया गया है।  याहू के 10 मेंबर वाले बोर्ड में फिलहाल सीईओ मैरिसा मेयर समेत चार डायरेक्टर हैं। वेराइजन डील के बाद ये सभी बोर्ड से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि हाल ही में याहू अकाउंट्स की हैकिंग की दो घटनाओं के बाद वेराइजन डील खतरे में पड गई थी। इस हैकिंग में 1 अरब से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट से पर्सनल जानकारियां चुरा ली गई थीं।   साभार-khaskhabar.com  

Read More

लखनऊ । समाजवादी पार्टी का संग्राम अभी जारी है। मुलायम के नरम रुख के बाद कल अखिलेश उनके मिलने के लिए गए थे। पिता-पुत्र के बीच कल बंद दरवाजे के पीछे करीब पौने दो घंटे तक बाततचीत हुई लेकिन सुलह नहीं हो पाई। मुलायम सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चाहते हैं लेकिन अखिलेश खुद अध्यक्ष बने रहने पर अडे रहे और सुलह की 8वीं कोशिश भी बेकार गई। अब आज मुलायम सिंह दिल्ली पहुंच रहे हैं।  ज्ञातव्य है कि मुलायम सिंह और अखिलेश दोनों गुट दोनों ही सपा के चुनाव चिह्न साइकिल पर अपना अपना दावा ठोका है। चुनाव आयोग के निर्देश पर दोनों गुटों ने अपने एमपी, एमएलए और एमएलसी के समर्थन का हलफनामा चुनाव आयोग को सौंप दिया है। चुनाव नजदीक है और पिता-पुत्र का झगडा सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है।  ऐसे में अब चुनाव चिह्न साइकिल दोनों में से किस गुट को मिलेगा यह तय होना अभी शेष है। ऐसा भी हो सकता है कि चुनाव आयोग इस चुनाव चिह्न को फ्रीज कर दोनों गुटों को अलग अलग चुनाव चिह्न दे सकता है। समाजवादी सूत्रों के मुताबिक कल अखिलेश यादव के साथ बैठक में मुलायम सिंह ने टिकट बांटने की जिम्मेदारी अखिलेश को देने की बता कही। साथ ही अखिलेश को सीएम का चेहरा बनाने पर भी वे राजी हो गए। अमर सिंह को पार्टी से निकालने की बात पर भी दोनों सहमत हो गए। लेकिन बात राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर बात अटक गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश ने मुलायम से कहा कि आप अध्यक्ष बन जाइएगा लेकिन ढाई महीने बाद, तब तक चुनाव भी खत्म हो जाएंगे। लेकिन मुलायम सिंह इस बात पर राजी नहीं हुए।   साभार-khaskhabar.com  

Read More

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक तरफ अपनी ही पार्टी में मचे घमासान में फंसे हुए हैं, तो दूसरी तरफ वह चुनावों पर भी नजरें लगाए हुए हैं। पार्टी में घमासान के चलते चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की औपचारिक घोषणा अभी भले न हुई हो, लेकिन दोनों पार्टियों ने मंगलवार को संकेत दिए कि इस सप्ताह के अंत तक दोनों पार्टियां संयुक्त चुनाव प्रचार शुरू कर सकती हैं। इसमें अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का ऐलान प्रियंका गांधी की मौजूदगी में किया जाएगा जो इस बात का भी इशारा है कि इस बार प्रियंका यूपी चुनाव में काफी सक्रिय रहने वाली हैं। अखिलेश खेमे के बड़े नेता जैसे रामगोपाल यादव पार्टी में मचे बवाल और चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग में चल रहे मसले पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं, तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ सीटों के फैसलों पर विचार-विमर्श में लगे हुए हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश राहुल और प्रियंका गांधी से सीधे संपर्क में भी हैं। राहुल गांधी के छुट्टी से लौटने के साथ ही इस गठबंधन की खबरों में तेजी आई गई है।  सूत्रों के मुताबिक, शुरूआत में कांग्रेस ने 140 और रालोद ने 50 सीटों की मांग रखी थी, लेकिन पर्दे के पीछे चल रही बातचीत के अनुसार दोनों पार्टियां कुछ सीटें कम करने को तैयार हुई हैं। अभी तक कोई आखिरी मुहर नहीं लगी है, लेकिन माना जा रहा है कि सपा 300, कांग्रेस 78-80 और बाकी सीटें रालोद को दी जाएंगी। इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि समाजवादी पार्टी में चल रही वर्चस्व की लड़ाई के चलते गठबंधन की घोषणा में देरी हो रही है, क्योंकि अखिलेश चाहते हैं कि पहले यह तय हो जाए कि समाजवादी पार्टी और उसके चुनाव चिह्न साइकिल पर उनका अधिकार है या नहीं। समाजवादी पार्टी के दोनों खेमे पार्टी पर अपना हक जताते हुए चुनाव आयोग गए हैं और उम्मीद है कि 13 जनवरी तक आयोग अपना फैसला सुना देगा। सूत्रों ने बताया कि अगर फैसला अखिलेश के पक्ष में आता है, तो उसी दिन कांग्रेस से गठबंधन का ऐलान कर दिया जाएगा। कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को ‘सेक्युलर ताकतों’ से आग्रह किया कि वे एकजुट हों। आजाद के इस बयान को कांग्रेस-सपा के संभावित गठबंधन के संकेत के तौर पर ही देखा जा रहा है। यहां तक कि यूपी में कांग्रेस की ओर से घोषित की गईं सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने भी यह संकेत दिए हैं कि वह युवा अखिलेश और राहुल के लिए पीछे हटने को तैयार हैं। दोनों तरफ से चल रही तैयारियां यही इशारा करती हैं कि गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियां उत्सुक हैं। पिता मुलायम सिंह के साथ विवाद की शुरुआत के साथ ही अखिलेश ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी थीं। अखिलेश ने शुरुआती बातचीत प्रियंका गांधी के साथ दिसंबर में की थी। उस बातचीत में दोनों पक्षों की ओर से चुनाव में गठबंधन की इच्छा जाहिर की गई थी। राहुल छुट्टियां बिताकर स्वदेश लौट चुके हैं और माना जा हा है कि इस सप्ताह के आखिर तक गठबंधन पर मुहर लग जाएगी। बता दें कि कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अखिलेश और मुलायम एकमत नहीं हैं। अखिलेश को लगता है कि कांग्रेस से गठबंधन चुनाव में मदद करेगा जबकि मुलायम ऐसा नहीं मानते। अखिलेश तो यहां तक दावा कर चुके हैं कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन होता है तो चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीती जा सकती हैं।   साभार-khaskhabar.com  

Read More

गोवर्धन । मोदी के कैसलैस सिस्टम अब टटलू लुटेरो को भी रास आने लगा है। नोटबंदी के कारण फिरौती की रकम भी आॅनलाइन करायी जा रही है। परन्तु थाना पुलिस ने टटलू लुटेरों के इस रणनीती तर तलीता लगा दिया है। बैक खातो के द्वारा लुटेरो की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। बैक एटीएम पेटीएम के साथ नैफ्ट आटीजीएस के माध्यम से लोगो को टटलू लुटेरे लूटने का नायाव तरीका इजाद कर रहे है। इसके कारण पुलिस खासी परेशन नजर आ रही है। एक दिन पूर्व ही सोमवार को लुटेरो के चंगुल में फसे कर्नाटक चेन्नई निवासी मुरलीधर, वी कामत और उनके साथी वेंकटाचला जो कि चावल व्यापारी थे। इनको टटलू लुटेरो ने इन्हें अपने चंगुल से मुक्त करने की एवज में 2 लाख रूपये का  मुरलीधर के परिजनो से आरटीजीएस करया तब कही जाकर इन लोगो को मुक्त किया गया। स्नैपडील , ओएक्सएल, एमंजोने फिलिपकार्ड आदि के माध्यम से बहुत कम कीमत का लालच व्यापारियों को लुटने पर बार बार मजबूर करता देखा जा रहा है। क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अवनीश कुमार व थानाध्यक्ष डीएन मिश्र और उपनिरीक्षक अनिल शर्मा के तत्काल फैसला लेने के कारण  टटलू लुटैरे पैसा नकालने में असफल हो सके। बैसे तो टटलू लुटेरों ने सभी व्यापारियों को धमकार और मारपीट कर परिवारीजनो से कर्नाटक से ही दो लाख रूपये का आरटीजीएस अलवर राजस्थान की एचडीएफसी बैंक की शाखा के खाता संख्या 50100183896210 में डलवा लिऐ। तब जाकर टटलूओ ने उन्हें छोडा । लुटेेरो के चंगुल से मुक्त हुए व्यापारियों ने गोवर्धन पुलिस को दी उपनिरीक्षक अनिल शर्मा ने गोवर्धन की एचडीएफसी शाखा से संपर्क कर खाता की जानकारी ली और खाते सीज करवाया। खाते के बारे में जानकारी की तो वह खाता क्षेत्र के ही अरशद पुत्र नब्बा निवासी देवसेरस का था। लेकिन पैसा खाता संख्या 18592191017305 में ट्रांसफर हो चुकी थी। एसआई अनिल शर्मा ने ओबीसी के हेडआफिस में फोन से संपर्क कर खाते को सीज करवा दिया। अभी तक एचडीएफसी के खाते में करीब 2300 हजार और ओबीसी के खाते में दो लाख पांच हजार पांच सौ उन्यासी रूपए मोजूद हैं। पुलिस की सक्रियता ने आरटीजीएस हुए पैसे को बचाने में कामयाबी मिली व टटलूओें की जानकारी भी हो सकी। देखना होगा कि पुलिस और कितने दिनो में व्योपारियों कों हाईटैक लूट की बारदातो पर अंकुश लगा पाती है।

Read More

मथुरा । राष्ट्रीय संत काष्र्णि बालयोगी ब्रह्मानंद महाराज के सानिध्य में श्रीउदासीन काष्र्णि बालयोगी धाम ब्रजानंद बाबा की मढ़ी नगला थाना सौंख खेड़ा में 11 जनवरी से 14 जनवरी तक विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उसके बाद 14 जनवरी को विशाल संत भण्डारा व दरिन्द्र नारायण कम्बल वितरण किया जाएगा। इस संत सम्मेलन में प्रमुख रूप से काष्र्णि जगतानंद जगतगुरूआश्रम वृंदावन काष्र्णि स्वरूपानंद अधिकारी रमणरेती आश्रम, महामण्डेलश्वर स्वामी विश्वात्मानन्द हरिद्वार, जगतगुरू राधामोहन दास गोवर्धन, स्वामी माधव दास कृष्णबलराम मंदिर वृंदावन, काष्र्णि गोविन्दानंद हरिद्वार, स्वामी विनयानंद ऋषिकेश, काष्र्णि आत्मानंद बनारस, काष्र्णि शैलेशानंद गोवर्धन, काष्र्णि सुमेदानंद वृंदावन, काष्र्णि रविन्द्रानंद गोवर्धन, काष्र्णि रामानंद महाराज, स्वामी रमेशानंद हथकोली वाले, स्वामी आत्मनंद जटवार वाले, स्वामी आत्मानंद हामदपुर, स्वामी केशवानंद, स्वामी श्रद्धानंद, रामेश्वरनंद, स्वामी प्रज्ञानंद वृंदावन, भरतानंद वृंदावन, स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी चितानंद, स्वामी भूमानंद आदि मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। 

Read More



Mediabharti