राया। क्षेत्र के गाॅव भरउ गढ के निवासियों ने 2014 के लोकसभा चुनाव को चलते हुए चुनाव आयोग वोटों का बहिष्कार करते हुए चुनाव आयोग गाॅव वासियों लिखित पत्र भेजा। और कहा है कि ब्लाक राया भरउ गढ गाॅव मथुरा के प्रथम सूची पर आता है। यहाॅ सन 1996.97 से अम्बेडकर गाॅव में चयनित है। गाॅव भरउगढ के सभी अपनी समस्या से झूझ रहे है। और ग्राम वासियों ने इस बार चुनावों में हिस्सा नहीं लेगे। और कहना है कि पहले हमें हमारा हक चाहिए। ऐसा न होने पर हम वोटों का वहिष्कार कर रहे है। जब से देश स्वतन्त्र हुआ है हम तभी से वोट डालते चले आ रहे है झूठा आश्वासन देकर नेता वोट ले जाते है। जब इनसे विकास को कहा जाता है तो वह मुॅह मोड लेते है। इस बार सभी गा्रम वासियों ने यह संगठन किया है कि हम किसी भी पार्टी को वोट नहीं देगे। और वोटों का बहिष्कार करेगे। यह हमारा हक है। और उन्होने कहा है कि आज तक हमारे गाॅव में न तो सडक बनी है न पुल बना है पानी बिजली की खंरजा नाली की विधवा व वृद्धा पंेशन स्कूलों में अध्यापकों की आज तक हमारे गाॅव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। और कमेटी के अध्यक्ष शिवकेश भारती ने और गाॅव के सैकडों लोगों से मिलकर इस बार 2014 के लोकसभा चुनावो में वोटो का बहिष्कार करते हुए चुनाव आयोग व औल अधिकारियों को अवगत कराया है।जिसमें गौतम ंिसंहए तेजपाल सिंहए महावीर सिंहए रमेश चन्द्रए राजवीरए लालारामए बबलूए भारती देवेन्द सिंहए महेन्द्र चन्दए मुकेश बाबूए विनय कुमारए अतर सिंहए अर्जुन सिंहए देवी सिंह राजकुमारए बनी सिंहए सुरेश चन्द्रए बृजेशए राजेशए लवकुमारए राजन सिंहए रघुवीरीए शिवरामए अशोक कुमारए परसोती लालए अवदेश कुमार जितेन्द्र सिंह जयपाल राजवीर सिंहए गौरी शंकरए और सभी ग्रामवासीयों ने 2014 के चुनावों में वोट न डालने का निर्णय लिया है।
Read More




