मथुरा

राया। क्षेत्र के गाॅव भरउ गढ के निवासियों ने 2014 के लोकसभा चुनाव को चलते हुए चुनाव आयोग वोटों का बहिष्कार करते हुए चुनाव आयोग गाॅव वासियों लिखित पत्र भेजा। और कहा है कि ब्लाक राया भरउ गढ गाॅव मथुरा के प्रथम सूची पर आता है। यहाॅ सन 1996.97 से अम्बेडकर गाॅव में चयनित है। गाॅव भरउगढ के सभी अपनी समस्या से झूझ रहे है। और ग्राम वासियों ने इस बार चुनावों में हिस्सा नहीं लेगे। और कहना है कि पहले हमें हमारा हक चाहिए। ऐसा न होने पर हम वोटों का वहिष्कार कर रहे है। जब से देश स्वतन्त्र हुआ है हम तभी से वोट डालते चले आ रहे है झूठा आश्वासन देकर नेता वोट ले जाते है। जब इनसे विकास को कहा जाता है तो वह मुॅह मोड लेते है। इस बार सभी गा्रम वासियों ने यह संगठन किया है कि हम किसी भी पार्टी को वोट नहीं देगे। और वोटों का बहिष्कार करेगे। यह हमारा हक है। और उन्होने कहा है कि आज तक हमारे गाॅव में न तो सडक बनी है न पुल बना है पानी बिजली की खंरजा नाली की विधवा व वृद्धा पंेशन स्कूलों में अध्यापकों की आज तक हमारे गाॅव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। और कमेटी के अध्यक्ष शिवकेश भारती ने और गाॅव के सैकडों लोगों से मिलकर इस बार 2014 के लोकसभा चुनावो में वोटो का बहिष्कार करते हुए चुनाव आयोग व औल अधिकारियों को अवगत कराया है।जिसमें गौतम ंिसंहए तेजपाल सिंहए महावीर सिंहए रमेश चन्द्रए राजवीरए लालारामए बबलूए भारती देवेन्द सिंहए महेन्द्र चन्दए मुकेश बाबूए विनय कुमारए अतर सिंहए अर्जुन सिंहए देवी सिंह राजकुमारए बनी सिंहए सुरेश चन्द्रए बृजेशए राजेशए लवकुमारए राजन सिंहए रघुवीरीए शिवरामए अशोक कुमारए परसोती लालए अवदेश कुमार जितेन्द्र सिंह जयपाल राजवीर सिंहए गौरी शंकरए और सभी ग्रामवासीयों ने 2014 के चुनावों में वोट न डालने का निर्णय लिया है।  

Read More

मथुरा लोकसभा सीट से रालोद कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद जयन्त चैधरी की पत्नि राया क्षेत्र में जन सम्पर्क के दौरान वोट मांगती हुई राया। भाजपा द्वारा सुपरस्टार नायिका हेमा मालिनी को टिकट मिलते ही सभी राजनीतिक दलों की धडकनें बढ गयी है। वहीे राष्ट्रीय लोकदल भी कोई कसर नहीं छोडना चाहता। आरएलडी के प्रत्याशी की पत्नी चारू चैधरी ने आज राया से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। चारू चैधरी ने राया में आकर सभा को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने सांसद जयंत चैधरी द्वारा किये गये विकास कार्यो से जनता को अवगत कराया। और उन्होनें कहा कि मैं यहाॅ अपने पति के लिए वोट माॅगने नहीं आयी बल्कि मैं ऐसे सांसद के लिए वोट माॅग रही हूॅ। जिसने अपनी निधि का सारा पैसा विकास कार्यो में लगाया है। और वह एक अच्छे नेता है और वह हमारे बीच में रहकर ही कार्य करते है। चारू चैधरी ने शिवपुरीए सैनी मौहल्लाए सुल्तान गंजए मौहल्ला व्यापारियनए सारस पडरारीए में घर घर जाकर सांसद जयंत चैधरी के कार्यो को गिनाया तथा वोट माॅगे। जिसमें चारू चैधरी का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। चारू चैधरी के साथ विधायक पूरन प्रकाशए डाॅ0 रघुराजए अनिल रावतए पूर्व विधायक डाॅ0 अनिल चैधरीए चै0 बदन सिंहए रन सिंह चैधरीए वीरपान सिंहए मान सिंह चैधरीए विजय सिंह चैधरीए कायम कुरैशीए राजू शर्माए अशोक शर्माए साकिर खानए आदि भारी भीड को साथ लेकर चल रहे थे।

Read More

मथुरा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 विधान परिषद के दिवार्षिक निर्वाचन 2014 मतदान पार्टियों के प्रस्थान दिनांक 22 मार्चए 2014 को कलेक्ट्रेट परिसर मथुरा से किया जाना है। न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं न्यायालय उप जिलाधिकारी मथुरा से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन सामग्री एवं मतपत्र तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ;पंचा0 चुनावालयद्ध मथुरा के कार्यालय से मतपेटिकाओं का वितरण प्रातः 9 बजे से किया जाना है। निर्वाचन के दिनांक 23 मार्च 2014 को सम्पन्न कराने के उपरान्त सील्ड मत पेटिकाऐ एवं सामग्री न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था एवं न्यायालय उप जिलाधिकारी मथुरा से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वापिस प्राप्त की जायेगंी। लेखन सामग्री वितरण एवं वापिसी हेतु कक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More

मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन 2014 के लिए दिनांक 23 03 2014 को होने वाले मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्हें फोटो पहचान पत्र जारी किया गया हैए को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदान से पूर्व अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे निर्वाचक जिन्होंने अपने निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्राप्त नहीं किये हैंए की पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित में से कोई दस्तावेज मतदान स्टाफ को प्रस्तुत करना होगा यथा .पासपोर्टए वाहन चालक ;ड्राइविंगद्ध लाइसेंसए आयकर पहचान ;पी0ए0एन0द्ध पत्रए शैक्षणिक संस्थान जिसमें सम्बन्धित स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक काम कर रहा होए द्वारा जारी सेवा पहचान पत्रए विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री य ाडिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्रए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता का मूल प्रमाण पत्रए राज्य या केन्द्र सरकारए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमोंए स्थानीय निकायों अथवा अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्रए पहचान के लिए उपर्युक्त वैकल्पिक दस्तावेज ऐसे छूटे हुए निर्वाचकों के संबंध में भी लागू होंगेए जिन्हें निर्वाचक पहचान पत्र दिये तो गए हैए लेकिन वे किन्हीं ऐसे कारणों से जो उनके नियन्त्रण से बाहर हैंए उन्हें प्रस्तुत नहीं कर सकते।

Read More

जागृति फाउण्डेशन के सदस्य राजकीय अनाथ बाल गृह में अनाथ बच्चों के साथ होली महात्सव मनाते हुए मथुरा। और जगत में होरी ब्रज में होरा रेए ऐसौ री देश निगोड़ा सवा माह चलने वाली ब्रज होली में रंग और अबीरए गुलाल से सरावोर हो किलकारियांए ठाके लगा होली खेलने लगे अनाथ और असहाय बच्चें। ब्रज क्षेत्र में कार्य कर रहें सामाजिक संगठन जागृति फाउण्डेशन ने राजकीय अनाथ बालगृह में अनाथ बच्चों के साथ हर्षो उल्लास के बीच मनाया गया होलिका उत्सव। राजकीय अनाथ बालगृह शिशु सदन मथुरा में जागृति फाउण्डेशन एवं प्रगति बैलफेयर सोसायटी के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में निःस्वार्थ समाजसेवी मौण् याकूब खान की अध्यक्षता में होलिका उत्सव मनाया गयाए बच्चों ने रंग गुलाल पिचकारीए मुखौटा रंगीन टोपियां और मिठाईयां के साथ.साथ फलों का भरपूर आनन्द लियाए कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान नन्दनन्दन की माधुरी छवि के समक्ष प्रख्यात सेविका श्रीमती डौली जान ने दीप प्रज्जलित कर मुख्यातिथि जिला प्रोवेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव विशिष्ट अतिथि राजकीय शिशु सदन की अध्यक्ष जुवेदा खान बेगम वरिष्ठ अतिथि जिला बाल कल्याण समिति सदस्य सतीश चन्द्र शर्मा ने पुष्पहार पहनाकर किया। सभी अतिथियों को स्वागत प्रगति बैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नीरज कुमार मीणाए मनोज कुमार शर्माए ममता वर्माए शिशु सदन की कर्मचारी श्रीमती राधाए अध्यक्ष जुवैदा खान को सौरभ कौशिकए अमनए राजकुमार शर्माए सौरभ रावत ने पुष्पहार बुके और कुमकुम दुपट्टा उढ़ाकर किया। मुख्यातिथि पद से सम्बोधित करते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने इस होली के समारोह के शुभ मौके पर अनाथ बच्चों को अपना समझकर हर त्यौहार इनके साथ मनाने के सार्थक प्रयास की प्रशंसा करते हुए जागृति फाउण्डेशन के द्वारा नगर में किए जा रहे सेवाओं की भूरीभूरी प्रशंसा करते हुए जागृति फाउण्डेशन की होली मिलन समारोह के आयोजन में विशेष योगदान करने वाले एमिटी इलैक्ट्रोनिक्सए जैन डेरीए अरोड़ा चाय वाले और अग्रवाल स्वीट भण्डार बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपने योगदान से इन मासूमों की खुशी का इस त्यौहार पर ध्यान रखा। अपने उद्घोषण में प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती डौली जान ने त्यौहारों का सच्चा सुख अनाथों की सेवा में ही है। समाज के अभिन्न नौनिहालों के साथ होली का आनन्द सौ गुना प्रेरणादायक और पुण्यदायक कार्य है। अनाथों के नाथ भगवान श्रीकृष्ण इन्हीं के रूप में आकर दर्शन देते हैं। जो मानव अनाथों के लिए जीते हैं उन पर भगवान कृपा करते हैं। अनाथ ही एकदिन सनाथ हो कर देश और मानव कल्याण को सार्थकता प्रदान करेंगे। अन्त में होली महोत्सव का समापन प्रगति बैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज मीणा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Read More

मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल में वंचित जमात पार्टी और जनसत्ता पार्टी का विलय हो गया है। आज रालोद अध्यक्ष व केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चैण् अजित सिंह के आवास पर उनकी उपस्थिति में दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने अपने दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रालोद में शामिल हो गए। इस मौके पर रालोद महासचिव व लोकसभा सांसद जयन्त चैधरी भी मौजूद थे। रालोद अध्यक्ष ने दोनों दलों के रालोद में विलय पर हर्ष जताया तथा दोनों अध्यक्षों का स्वागत किया। रालोद महासचिव जयन्त चैधरी ने खुशी जताते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने समाज के लिए काम किया है और अब ये रालोद परिवार का हिस्सा बनेंगे। देश में बहुत सी पिछड़ी जातियों हैं जो अपनी राजनीतिक और सामाजिक पहचान के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रही हैं। रालोद हमेशा से ही किसानोंए मजदूरों और पिछड़ों को राजनीतिक एवं सामाजिक भागीदारी दिलाने के लिए संघर्ष करता रहा है। वंचित जमात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चतर सिंह कश्यप ने कहा है कि चैण् अजित सिंह ने पिछड़ोंए किसानों और मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ी है। इसलिए हम उनके नेतृत्व में अति पिछड़ों और अति दलितों को सामाजिकए राजनीतिक एवं आर्थिक लाभ दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह सैनी ने कहा है कि हम रालोद को मजबूत करेंगे और पिछड़ों की लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। चैण् अजित सिंह ने सभी के सम्मान की लड़ाई लड़ी है इसलिए हम उनके साथ हैं।

Read More



Mediabharti