कभी सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के समृद्ध मराठा साम्राज्य की राजधानी रहा रायगढ़ दुर्ग अपने भीतर शौर्य, नवाचार और वीरता की अनंत गाथाएं संजोए हुए है। इस किले का कंकड़-कंकड़ शिवाजी महाराज के अदम्य साहस और दूरदर्शी रणनीति को प्रतिध्वनित करता है, जिनके नेतृत्व ने इस दुर्ग को शक्ति का प्रतीक बना दिया। आज भी यह दुर्ग पीढ़ियों को इस साम्राज्य के इतिहास को आकार देने वाले असाधारण कार्यों की याद दिलाते हुए प्रेरित करना बदस्तूर जारी रखे हुए है...
Read More




