बीस पैसे में एक किमी चलता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर...


देश में बढ़ते प्रदूषण, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बीच दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की स्टार्टअप कंपनी इंक्युबेटेड स्टार्टप गेलियोस मोबिलिटी द्वारा विकसित किया गया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 'होप' आईआईटी छात्रों द्वारा तैयार किया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 20 पैसे की दर से एक किमी की दूरी तय करता है।

इस स्कूटर की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर ऐसे वाहनों की श्रेणी में शामिल हैं, जिन्हें सड़क पर चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है। यह स्कूटर कंपनी द्वारा विकसित बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, डाटा मॉनिटरिंग सिस्टम और पेडल असिस्ट यूनिट जैसी आधुनिक तकनीकों से युक्त है। इसमें ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ यानी आईओटी का समावेश किया गया है।

'होप' के साथ पोर्टेबल चार्जर और पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी आती हैं। इसे घर में उपयोग होने वाले सामान्य प्लग से चार्ज कर सकते हैं। सामान्य बिजली से यह बैटरी चार घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। अपनी आवागमन की जरूरतों के हिसाब से आदर्श स्थिति में ग्राहकों के पास दो अलग-अलग रेंज 50 किलोमीटर और 75 किलोमीटर की बैटरी क्षमता का चयन करने का विकल्प है।

उल्लेखनीय है कि गेलियोस मोबिलिटी उन चुनिंदा कंपनियों में से है, जिसके द्वारा स्कूटर में पेडल असिस्ट सिस्टम जैसा विशेष फीचर दिया गया है।



Related Items

  1. नवोन्मेष के जरिए निखरा भारतीय राजमार्गों का नया रूप

  1. मानसिक स्वास्थ्य को समझने की भारतीय पहल

  1. भारतीय लोकतंत्र में विपक्ष कब बनेगा बेहतरीन विकल्प?




Mediabharti