गलत खान-पान और फैंसी टॉयलेट बना रहे बवासीर का रोगी

गलत जीवन शैली व खान-पान तथा फैंसी टॉयलेट में बीतने वाला अधिक समय बवासीर के रोगियों की संख्या में इजाफा कर रहा है।

अजमेर मेडिकल कालेज के डॉ. श्याम भूत्रा के अनुसार जीवन शैली बदलने से बवासीर की समस्या भी बढ़ रही है। घर में खाना बनाना अब प्राथमिकता की सूची से बाहर हो गया है। रात को देर से सोना व सुबह देर से जागना, गलत समय पर खाना-पीना नई पीढ़ी के स्वास्थ को बिगाड़ रहा है। तला-भुना और बाहरी खाना खाने से कब्ज की बीमारी बच्चों में भी देखने को मिल रही है।

दूसरी ओर, आजकल फैंसी टॉयलेट में अखबार पढ़ने से लेकर घंटों मोबाइल चालने के कारण बैठे रहना भी बवासीर की बीमारी बढ़ने का मुख्य कारण हैं। तीन मिनट से अधिक समय तक शौचालय में फालतू या कब्ज के कारण बिताने से किडनी क्षेत्र में जोर पड़ता है। इससे बवासीर की समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए रेशेयुक्त और घर को शुद्ध खाना खाने के साथ समय पर खाना खाना और योग करना तथा प्रतिदिन टहलना भी बहुत जरूरी है।



Related Items

  1. जीवन, धर्म और संस्कृति की संवाहिका है यमुना

  1. गलत जीवन शैली और खान-पान से बढ़े चार फीसदी हर्निया के मामले

  1. देश में बाल भिखारियों की संख्या में हुई तेज वृद्धि




Mediabharti