आगरा : गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर के परामर्श के बिना कोई दवा न लें क्योंकि इसका असर आपके गर्भस्थ शिशु पर पड़ सकता है। यहां तक कि डॉक्टर की सलाह के बिना ली गई एंटीबायटिक दवाएं आपके गर्भस्थ शिशु की सुनने की क्षमता भी समाप्त कर सकती हैं। चिकित्सा तकनीक के ऐसे विकसित दौर में जब गर्भ में ही बच्चे के सुनने की क्षमता का पता लगाया जा सकता है, तब मामूली सी लापरवाही बच्चों के बहरेपन के प्रतिशत को बढ़ाने में उत्प्रेरक का काम कर रही है।
Related Items
अधिक बच्चे पैदा करने के आह्वान से छिड़ी नई बहस
लुप्त होती उम्मीदें : अब गोद लेने को नहीं मिल रहे हैं बच्चे...!
जब फ्रायड ने बताया बच्चे और बड़ों का सीधा सा मनोविज्ञान...