धर्मशाला । भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के पहले वनडे में 101 गेंदों पहले छह विकेट से जोरदार जीत दर्ज की। यह भारत का 900वां वनडे था। जीत के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के लिए जमकर तारीफ की और कहा कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने से उन्हें हैरानी हुई। टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाले धोनी ने कहा कि तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
हमें अनुमान नहीं था कि पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। वनडे में डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या ने अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करके परिस्थितियों का फायदा उठाया। उमेश यादव लगातार तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। वे अब काफी फिट गेंदबाज बन गए हैं। हार्दिक भ्रम में डालते हैं। आपको लगेगा कि वे 132 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे, लेकिन वे लगातार 135 किमी प्रति घंटे को पार करते हैं। अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड को शुरू में झटके लगने से मैच हमारे पक्ष में हो गया था। अगर हमने शुरू में विकेट नहीं लिए होते तो इस विकेट पर 280 से 300 रन बनते। इस श्रृंखला में टॉस भी अहम साबित होगा। अपनी बल्लेबाजी के बारे में धोनी ने कहा कि क्रीज पर समय बिताना महत्वपूर्ण है। मैं जल्दबाजी में नहीं हूं। जितनी अधिक गेंदें खेलूंगा उतना ही मेरे लिए अच्छा है। उल्लेखनीय है कि धोनी पिछले कुछ समय से अपने बल्ले के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। इस मैच में उन्होंने एक चौके व एक छक्के की मदद से 24 गेंदों पर 21 रन बनाए, लेकिन वे रन आउट हो गए।
विलियमसन ने यह बताया हार का कारण
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम हर क्षेत्र में भारत से कमतर साबित हुई। विलियमसन ने कहा कि हमें शुरुआती 10 ओवरों का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इन शुरुआती ओवरों में बेहतरीन गेंदें डालीं। हमारी बल्लेबाजी निराशाजनक रही और कुछ ऐसे विकेट गिरे जिन्हें नहीं गिरना चाहिए था। विलियमसन ने कहा कि हमने शुरुआत में ही काफी विकेट खो दिए। हमने आखिरी में थोड़ी भरपाई जरूर की। हालांकि भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। वे रनों का पीछा करने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने आज उसे साबित किया। हम हर क्षेत्र में उनसे पीछे रहे और हमें इसमें सुधार करना होगा। भारत ने इससे पहले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भी न्यूजीलैंड को 3-0 से पटखनी दी थी।
हार के बाद ऐसा बोले टॉम लैथम
भारत दौरे में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने वाले न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने कहा कि उनकी टीम को यदि बाकी बचे चार वनडे में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसे कुछ गलतियों में जल्द से जल्द सुधार करना होगा। लैथम ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम अब तक मनमाफिक परिणाम हासिल नहीं कर पाए हैं लेकिन अभी चार मैच बचे हैं। उम्मीद है कि हम कुछ चीजें बदलने में सफल रहेंगे।
उम्मीद है कि हम अपनी कुछ गलतियों में सुधार करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 79 रन बनाकर नाबाद रहे लैथम ने कहा कि नियमित अंतराल में विकेट गंवाना न्यूजीलैंड पर भारी पड़ा। पिछले दो सप्ताह में हमने परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा लिया। दुर्भाग्य से हम बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हम किसी तरह से 190 रन तक पहुंच गए लेकिन हम सही क्षेत्र में गेंद नहीं कर पाए और शुरू में विकेट लेने में नाकाम रहे।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
जब फ्रायड ने बताया बच्चे और बड़ों का सीधा सा मनोविज्ञान...
जब एक वृद्ध ने खुश्चेव को बताया समाजवादी क्रांति का 'परिणाम'...
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ ने यूं बताया कुलीन और शरीफ पुरुष में अंतर...