नई दिल्ली रू भाजपा के वरिष्ठ नेता और अपना आखिरी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके जसवंत सिंह को उनकी पसंदीदा सीट से टिकट न दिए जाने से पार्टी से नाराज हो गए है। पार्टी ने बाड़मेर से कर्नल सोनाराम को सीट दी है।
सोनाराम अभी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है इसके साथ ही जसवंत सिंह ने पार्टी छोड़ने का भी धमकी दी है।






Related Items
केरल की लाल किलेबंदी पर भाजपा की केसरिया दस्तक
कांग्रेस में मिसफिट और भाजपा में असहज हैं शशि थरूर
क्या भाजपा तलाशेगी नरेंद्र मोदी का विकल्प?