आगरा (भारत): विश्व प्रसिद्ध पुरातात्विक धरोहर ताजमहल को प्रकृति और मनुष्य से दोतरफा खतरे का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में सूखी यमुना से उड़कर आती रेत और राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों की ओर से आने वाली धूलभरी हवाएं इस स्मारक को बेरंग कर इसकी खूबसूरती पर धब्बा लगाने की कोशिश कर रही हैं।
Related Items
प्रकृति के शाश्वत रक्षक और यमुना के प्रियतम हैं श्रीकृष्ण
प्रकृति के प्रकोप और मानवीय उपेक्षा से जूझता ताज महल
यहां प्रकृति प्रतिदिन बूंद-बूंद करती है भगवान शिव का अभिषेक...