मथुरा : मथुरा के जिलाधिकारी विशाल चौहान ने मथुरा रिफाइनरी स्थित एलपीजी प्लांट, ओएमएस प्रथम व द्वितीय यूनिट एवं पेट्रोलियम टर्मिनल की बाहर की परिधि से एक-एक किमी के दायरे तक जनहित में किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ चलाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Related Items
रामरथ व कृष्ण मनोरथ के घोड़े पर सवार भाजपा के लिए बहुत अहम है मथुरा
मथुरा की गलियों में बरसने लगा है होली का रंग
'कोतवाल' के रूप में मथुरा की रक्षा करते हैं महादेव