संदेश प्रधान कार्यक्रमों के साथ रैली का डीएम ने किया शुभारंभ
मथुरा। जनपद से मतदाता जागरूकता अभियान की गूंज दूर-दूर तक पहुॅची। यहां के मुख्य योद्धा चैक (टैंक चैराहा) पर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों से चल रहे पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम शामिल कराने हेतु फार्म भरने व मतदान में भाग लेने को प्रेरित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों नुक्कड नाटकों की प्रस्तुति और तैयार पुरूस्कृत प्रभावी संदेश देते नारों के बैनर, पोस्टर्स के साथ चहुं दिशाओं में निकाली रैली को जनपदवासियों के अलावा इस धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी में दूर-दूराज से आने वाले नागरिकों ने उत्साह पूर्वक देख प्रेरणा ली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन बंसल ने छात्र छात्राओं के कार्यक्रम के मध्य मतदाता बनकर मतदान प्रक्रिया प्रदर्शित करने में स्वयं की भागीदारी के साथ उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि लोकतंत्र में मतदान के अपने अधिकार को वे व्यर्थ न होने दें और बिना किसी प्रलोभन के सद्चरित्र, ईमानदार एवं निष्ठावान प्रत्याशी को मत देकर अच्छे व्यक्तियों के निर्वाचन में सहभागिता करें।
जिलाधिकारी नितिन बंसल ने बाद में झंडी दिखाकर कॉलेज छात्र छात्राओं को अलग-अलग दिशा में रवाना किया। जिनमें मतदान आपका हक और जिम्मेदारी भी संदेश की पटिटकाओं के साथ बीएसए एवं अमरनाथ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने स्टेट बैंक चैराहे की ओर, जीएलए के छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट तथा अन्य कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने नगर के मुख्य बाजार होलीगेट आदि क्षेत्रों में बैनर पोस्टर्स के साथ जागरूकता संदेश फैलाया। स्वीप कोर्डिनेटर डा0 पल्लवी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार अवस्थी, नगर मजिस्ट्रेट रामअरज यादव, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार सहित सभी निर्वाचन कर्मी आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Related Items
परिपक्व होते भारतीय लोकतंत्र में मतदाता तय कर रहे हैं एजेंडा
रामरथ व कृष्ण मनोरथ के घोड़े पर सवार भाजपा के लिए बहुत अहम है मथुरा
मथुरा की गलियों में बरसने लगा है होली का रंग