आगरा : ताज नगरी आगरा में अधिकारियों द्वारा सस्ते होटलों पर मारे जा रहे छापों से उनमें ठहरने वाले पर्यटक और होटल मालिक परेशान हो गए हैं। अधिकारी इन होटलों के कमरों में महिला साथियों के साथ शराब का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों को पकड़ने के लिए छापे मार रहे हैं।
Related Items
जब किसानों के लिए जगह नहीं तो राष्ट्रपति कैसे रहें होटल में
स्वच्छता अभियान ने तहत मारे छापे
सेलटैक्स एस.आई.टी के छापे से बाजार में हडकम्प