मथुरा

मथुरा । जनवद की स्वाट टीम व हाईवे पुलिस की भरतपुर रोड पर कुख्यात गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकेें कब्जे से अवैध हथियारों से भरी गाड़ी को बरामद किया हैं। पुलिस को मिली इस सफलता पर एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।  शनिवार दोपहर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता मे एसएसपी मोहित गुप्ता एसपी सिटी अशोक कुमार, एसपी क्राइम राजेश सोनकर क्षेत्राधिकारी कुं. अनुपम सिंह  ने बताया कि जनपद की स्वाट टीम प्रभारी हरीश वर्धन को मुखबिर से सूचना मिली की चुनावों में अशान्ति फैलाने के लिए असलाहों का जखीरा  भरतपुर रोड से मथुरा लाया जा रहा है। स्वाट टीम प्रभारी हरीश वर्धन ने सूचना से आलाधिकारियों को अवगत कराया और थाना प्रभारी हाईवें को साथ लेकर भरतपुर रोड पर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी।  कुछ ही देर बाद पुलिस को एक गाड़ी आती दिखाई दी जिसें पुलिस ने रोकनें का इशारा किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर ठोक दिया।  पुलिस ने जवावी कार्यवाही करते हुए वीरेश कुमार वाडई पुत्र रामस्रूप वाडई निवासी मैनपुरी व राधा स्वामी उर्फ राधे राधे पुत्र मंशाराम निवासी फिरोजाबाद को हिरासत में ले लिया तथा इनके दो साथी मौके से भाग गये। एसएसपी मोहित गुप्ता ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह राजा सिंह मुगेंर बिहार गैंग के सदस्य है जो हथियारों की खरीद पिफरोख्त करते है। इसी के साथ यह गैग चोरी अके वाहनों की भी खरीद पिफरोत करता हैं।  पुलिस ने इनके कब्जें से एक रायपल, 4 पिस्टल, क रिवाल्वर, 3 पौनिया, एक बन्दूक, 10 तंमचें, व आधा दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किये हैं। तथा इनके कब्जें से एक स्कारिपयों भी बरामद की जो लूट गई बताई जा रही हैं। इनके गैंग का सरगना राजासिंह मुगेंर व सचिव यादव पुत्र पफोरन सिंह यादि निवासी फिरोजाबाद पुलिस को चकमा देकर भाग गये। पुलिस इनकी तलाश कर रही हैं। एसएसपी मोहित गुप्ता ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपयें की राशि नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।़  

Read More

मथुरा । गत 05 जनवरी को सीओ मांट और एसडीएम द्वारा एक खनन का ट्रैक्टर रूकवाने पर ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर को जबरन टक्कर मारकर ले जाने के मामले में अब खनन निरीक्षक ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। थाना नौहझील के गांव बरौंठ में गत पांच जनवरी को आयशर ट्रैक्टर चालक प्रेमपाल ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन करके ले जा रहा था। सूचना पर सीओ मांट और एसडीएम मांट ने ट्रैक्टर को रोकना चाहा तो चालक ने जान से मारने की नीयत से दोनों अधिकारियों में टक्कर मारकर ट्रैक्टर को भगा ले गया। इस मामले में कल खनन निरीक्षक सुभाष सिंह ने ट्रैक्टर चालक प्रेमपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

Read More

मथुरा । राया गांव सीयरा निवासी पूजा पुत्री रतीमन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक बाइक और एक लाख रूपये की मांग पूरी न करने पर उसको प्रताड़ित कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में करन सिंह पुत्र सुरेन्द्र फौजी निवासी लालपुर राया आदि तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है।

Read More

मथुरा । चुनाव आने के साथ ही पुलिस तेजी से सक्रिय हो गयी है। तीन अलग अलग स्थानों पर जिला बदर अपराधियों के सीमा में रहने पर उनके खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस ने सुरीर, हाईवे के पालीखेड़ा और गोवर्धन के पैंठा गांव के तीनों जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।  मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सुरीर अंतर्गत गांव डडीसरा निवासी राहुल पुत्र सुभाष जो जिला बदर था, सीमा में पाये जाने पर उसे उपनिरीक्षक जाकिर अली ने गिरफ्तार किया है। वहीं थाना हाईवे के पालीखेड़ा में भारत पुत्र लक्ष्मण निवासी पालीखेड़ा को दरोगा अर्जुन सिंह ने हिरासत में लिया है। गोवर्धन के पैंठा गांव निवासी मदन पुत्र नत्थीलाल जिलाबदर घोषित था, उसे जिले की सीमा में पाये जाने पर एसएचओ देवेन्द्र नाथ मिश्रा ने उसे गिरफ्तार किया है।

Read More

मथुरा । थाना हाईवे अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर डीजल डालकर एक खोखे मंे आग लगा देने के मामले में खोखा संचालक खुर्शीद पुत्र अली मौहम्मद निवासी नगला शिवजी हाईवे ने जाहिद पुत्र पप्पू निवासी औरंगाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी हैं।   

Read More

मथुरा । राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी सैकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर प्रदेश कार्यालय कृष्णापुरी मैनागढ़ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एसयू चतुर्वेदी एवं उत्तर प्रदेश महामंत्री अंकित चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी प्रदेश में 250 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। साथ ही आज मथुरा जिले में मथुरा जनपद की पांचों सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए है। जिनमें मथुरा से अंकित चतुर्वेदी, गोवर्धन से अखिलेश शास्त्री, छाता से नवीन चतुर्वेदी, मांट से हेमू गुर्जर, बलदेव से पप्पू सिंह को घोषित किया है इसी दौरान अध्यक्ष ने आगरा कमला नगर से मनोज कुमार को घोषित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य संयोजक आयुष भार्गव ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज एवं भ्रष्टाचार और दलित उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह पार्टी लोहियाजी एवं जैन नारायणजी की नीतियों का अनुसरण करने वाली है। यह पार्टी प्रदेश में आई तो प्रदेश से भ्रष्टाचार गुंडाराज हट जाएगा।   

Read More



Mediabharti