मथुरा । जनवद की स्वाट टीम व हाईवे पुलिस की भरतपुर रोड पर कुख्यात गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकेें कब्जे से अवैध हथियारों से भरी गाड़ी को बरामद किया हैं। पुलिस को मिली इस सफलता पर एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं। शनिवार दोपहर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता मे एसएसपी मोहित गुप्ता एसपी सिटी अशोक कुमार, एसपी क्राइम राजेश सोनकर क्षेत्राधिकारी कुं. अनुपम सिंह ने बताया कि जनपद की स्वाट टीम प्रभारी हरीश वर्धन को मुखबिर से सूचना मिली की चुनावों में अशान्ति फैलाने के लिए असलाहों का जखीरा भरतपुर रोड से मथुरा लाया जा रहा है। स्वाट टीम प्रभारी हरीश वर्धन ने सूचना से आलाधिकारियों को अवगत कराया और थाना प्रभारी हाईवें को साथ लेकर भरतपुर रोड पर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद पुलिस को एक गाड़ी आती दिखाई दी जिसें पुलिस ने रोकनें का इशारा किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर ठोक दिया। पुलिस ने जवावी कार्यवाही करते हुए वीरेश कुमार वाडई पुत्र रामस्रूप वाडई निवासी मैनपुरी व राधा स्वामी उर्फ राधे राधे पुत्र मंशाराम निवासी फिरोजाबाद को हिरासत में ले लिया तथा इनके दो साथी मौके से भाग गये। एसएसपी मोहित गुप्ता ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह राजा सिंह मुगेंर बिहार गैंग के सदस्य है जो हथियारों की खरीद पिफरोख्त करते है। इसी के साथ यह गैग चोरी अके वाहनों की भी खरीद पिफरोत करता हैं। पुलिस ने इनके कब्जें से एक रायपल, 4 पिस्टल, क रिवाल्वर, 3 पौनिया, एक बन्दूक, 10 तंमचें, व आधा दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किये हैं। तथा इनके कब्जें से एक स्कारिपयों भी बरामद की जो लूट गई बताई जा रही हैं। इनके गैंग का सरगना राजासिंह मुगेंर व सचिव यादव पुत्र पफोरन सिंह यादि निवासी फिरोजाबाद पुलिस को चकमा देकर भाग गये। पुलिस इनकी तलाश कर रही हैं। एसएसपी मोहित गुप्ता ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपयें की राशि नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।़
Read More




