मथुरा

लखनऊ । समाजवादी पार्टी में चल रहे दंगल को सुलझाने की आखिरी कोशिश की जा रही है। पार्टी में चल रहे घमासान को लेकर बैठकों का दौर जारी है। ऐसे में आजम खान मुलायम सिंह से मुलाकात करने पहुंचे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह आज प्रेस कांफ्रेस कर अलग चुनाव लडने की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में आजम खान उनको समझाकर सुलह कराने में लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक अगर अखिलेश-मुलायम के बीच किसी समझौते पर बात बनी तो मुलायम सिंह यादव प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर कोई बडा ऐलान भी कर सकते हैं।  लेकिन सपा में सुलह होती नहीं दिख रही है। अखिलेश गुट ने दावा किया है कि अब अखिलेश ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे। अखिलेश समर्थकों का कहना है कि 90 फीसदी लोगों ने अखिलेश को पार्टी का अध्यक्ष चुना है।  साथ ही उनका कहना है कि पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन के जरिए अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। अखिलेश गुट का कहना है कि अखिलेश अब अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते। साथ ही उनका कहना है कि परिवार के निजी रिश्तों का हवाला देकर अखिलेश यादव को इमोशनल ब्लैक मेल किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश ने चुनाव को लेकर घोषणापत्र भी तैयार कर लिया है।  माना जा रहा है कि 10 जनवरी के बाद अखिलेश कभी भी अपना घोषणापत्र जारी कर सकते है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर 9 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।         साभार-khaskhabar.com  

Read More

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने यूपी के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने आज सुबह लखनऊ में विधायकों और उम्मीदवारों की बैठक बुलाई। इस बैठक में मायावती ने तीसरी लिस्ट जारी कर 100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। गौरतलब है कि कल बसपा की दूसरी लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में भी 100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। तीसरी लिस्ट के साथ अब तक बसपा ने अपने 300 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में 27 मुस्लिम और 22 दलित उम्मीदवार शामिल हैं। अब तक घोषित किए गए 300 उम्मीदवारों की लिस्ट में 86 मुस्लिम हैं और 66 दलित प्रत्याशी है। माना जा रहा है कि इस बार मायावती मुस्लिम प्रत्याशियों को ज्सादा टिकट देगी। बैठक में मायावती ने सपा और बीजेपी पर भी निशाना साधा। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से गरीब जनता को परेशानी हुई है। सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि अखिलेश राज में यूपी का विकास नहीं हुआ। साथ ही मायावती ने कहा कि बसपा एक अनुशासित पार्टी के रूप में जानी जाती है। मायावती ने कहा कि यूपी में बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। गौरतलब है कि बसपा की अभी एक और लिस्ट आना शेष है।             साभार-khaskhabar.com  

Read More

कृषि मंत्रालय की टीम ने किसानों को बताये जैविक खेती के लाभ सौंख । बाबा कढे़रा सिंह विद्या मन्दिर नगला अक्खा में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय जैविक कृषि एवं रसोई वाटिका सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृषि मंत्रायल के निदेशक डा. किशन चन्द्रा व चेयरमैन सुरेश सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलन कर किया। जिसमें किसानों को विभिन्न फसलों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि मंत्रायल के निदेशक डा. किशन चन्द्रा किसानों को बंजर कृर्षि भूमि को फसल युक्त बनाने की प्रयोग विधि को बताया गया। और खेत में जीवाणु भी फसल का आधार होते है। खेती में कचरे को खाद के रूप में प्रयोग करें। उन्होनें फसल का जलाने से वायु प्रदूषण होता है और वह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। क्षेत्रीय प्रबंधक डा. टी.के.घोष ने कहा कि किसानों ने फसलों में दवाईयों और कैमीकलों का छिड़काव करने से फसलें प्रभावित होती है। और सब्जी, फल, दाल, धान आदि खाद्य फसलों के स्वाद में परिवर्तन हुआ है। चेयरमैन सुरेश सिंह ने क्षेत्रीय किसनों से अधिक से अधिक जैविक खेती करने के लिये प्रेरित किया। जिससें क्षेत्र के  किसानों को जैविक खेती के जानकारी दी। इससे पूर्व सभी अथितियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। और कार्यक्रम संयोजक प्रहलाद सिंह व शगुन सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट किये। सम्मेलन में करीब दो दर्जन गांव के किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान वीरपाल सिंह, तेजवीर सिंह, जयप्रकाश कुन्तल, सुग्रीव सिंह, अर्जुन सिंह, रतन सिंह, पदमसिंह, शेर सिंह, बाबूलाल, मानिकचंद, तोताराम, विजय सिंह, यादराम, बलजीत सिंह, चन्दगीराम, ओमवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, हरवीर सिंह, चेतराम, हरिओम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंजन सिंह व संचालन पवन राघव ने किया।

Read More

सौंख । प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू कर दी। और जिला प्रशासन ने राजनैतिक पार्टियों के पोस्टर, होर्डिंग को हटवाने का अभियान भी चलाया था। लेकिन सत्ताधारी पार्टी की धमक कस्बा में देखने को मिली। और टिकिट के दावेदारों के होर्डिंग भी लगे हुये है। जिला प्रशासन भले ही राजनैतिक पार्टियों के पोस्टर और होर्डिंगों को हटवाने के लिये अभियान चलाया हो। और प्रशासन ने सभी पोस्टर और होडिंग हटाने का दावा किया। लेकिन शुक्रवार को कसबा को भी कस्बा के मुख्य बाजार सब्जी मंण्डी चौक में समाजवादी पार्टी के दावेदार का होर्डिंग लगा हुआ है। इसके बाद कई स्थानों पर राजनैतिक दलों के पोस्टर लगे देखे जा सकते है।

Read More

सौंख । रालोद के महासचिव जंयत चौधरी की आठ जनवरी को मगोर्रा और उस्फार में होने वाली किसानों से सीधा संवाद रैली को लेकर रालोद के कार्यकार्ताओं ने क्षेत्रीय जनता से जनसंपर्क किया। कार्यकर्ताओं ने नगला रतू, बछगांव, कौथरा, गुलाल, शेरा, पुरा, सबला, अंडीग, अन्यौर, महमदपुर आदि गांवों में लोगों से रैली में पहुचने का आह्वान किया। इस दौरान गोवर्धन ब्लाक के प्रमुख हेमलता, प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल, चेतराम प्रधान, पन्नलाल, बीडीसी राजू सिंह, डा.राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More

मथुरा । गिर्राज महाराज की तलहटी में पहली बार आयोजित हुई रामकथा विस्मय संगीतमय नृत्य नाटिका के मंचन के समय लोग भाव विभोर हो गये और उन्हें यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि यह भव्य आयोजन गोवधर््न में हो रहा है। देश के जाने माने प्रमुख समाजसेवी दीनानाथ चतुर्वेदी के सुपुत्रा राजेश चतुर्वेदी के पचासवें जन्मदिवस के अवसर पर श्रीगुरु कार्षि्ण आश्रम, आन्यौर में विगत दिवस आयोजित हुए इस कार्यक्रम के अलावा छप्पन भोग, श्रीनाथजी के दर्शन के अलावा दीपोत्सव भी मनाया गया जिसमे ंदेश विदेश से आये सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। नयति हाॅस्पीटल की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने कहा कि आज गिर्राज महाराज की असीम अनुकंपा हुई जो हम पहली बार उत्तर भारत में गिर्राजजी में रामविस्मय संगीत कथा का आयोजन करा सके और आज मैं अपने भाई के पचासवें जन्मदिन पर उसके साथ गोवधर््न में हूँ इसकी मुझे दिल से खुशी है और मैं यहाँ देश विदेश से आये हुए सभी मेहमानों का तहेदिल से स्वागत करती हूँ। नयति हाॅस्पीटल के डाॅक्टरों, नर्सिंग तथा अन्य विभागों से आये हुए लोगों का भी में स्वागत करती हूँ।

Read More



Mediabharti