लखनऊ । समाजवादी पार्टी में चल रहे दंगल को सुलझाने की आखिरी कोशिश की जा रही है। पार्टी में चल रहे घमासान को लेकर बैठकों का दौर जारी है। ऐसे में आजम खान मुलायम सिंह से मुलाकात करने पहुंचे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह आज प्रेस कांफ्रेस कर अलग चुनाव लडने की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में आजम खान उनको समझाकर सुलह कराने में लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक अगर अखिलेश-मुलायम के बीच किसी समझौते पर बात बनी तो मुलायम सिंह यादव प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर कोई बडा ऐलान भी कर सकते हैं। लेकिन सपा में सुलह होती नहीं दिख रही है। अखिलेश गुट ने दावा किया है कि अब अखिलेश ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे। अखिलेश समर्थकों का कहना है कि 90 फीसदी लोगों ने अखिलेश को पार्टी का अध्यक्ष चुना है। साथ ही उनका कहना है कि पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन के जरिए अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। अखिलेश गुट का कहना है कि अखिलेश अब अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते। साथ ही उनका कहना है कि परिवार के निजी रिश्तों का हवाला देकर अखिलेश यादव को इमोशनल ब्लैक मेल किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश ने चुनाव को लेकर घोषणापत्र भी तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि 10 जनवरी के बाद अखिलेश कभी भी अपना घोषणापत्र जारी कर सकते है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर 9 जनवरी को राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। साभार-khaskhabar.com
Read More




