मथुरा

मथुरा । कलक्टेªट सभागार में शनिवार दोपहर बाद डीएम नितिन बंसल एवं एसएसपी ने चुनावों को लेकर मीडिया को जानकारी दी। शनिवार दोपहर जिलाधिकारी नितिन बंसल ने कहा कि चुनावों की अधिसूचना 17 जनवरी जारी की जाएगी, नामांकन 24 जनवरी तक जमा किए जाएंगे तथा नामांकनों की जांच 25 जनवरी को होगी तथा जो प्रत्याशी अपना नाम वापस 27 जनवरी को ले सकेगा। डीएम ने कहा कि इन चुनावों में पांचों विधान सभा में कुल मतदान केन्द्र 1096, मतदेय स्थल 1881, मतदाता 17 लाख 32 हजार 364 है जिनमें निर्वाचन क्षेत्र में चिन्हित किए गए 12923 मतदाता दिव्यांग है। इन चुनावों के लिए निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा जिसके प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलक्टर डा. बसंत अग्रवाल हैं। इस कंट्रोल रूम पर 24 घंटे अधिकारी मौजूद रह सूचना व शिकायत को दर्ज करेंगे। आदर्श आचार संहिता के लिए अपर जिलाधिकारी वि.एवं राजस्व रविन्द्र कुमार को नियुक्त किया गया है। जनपद में आचार संहिता के उल्लंघन पर 20 फ्लाइंग स्क्वाट, 15 स्टेटिक टीम, पर्याप्त संख्या में वीडियो निगरानी टीम तथा वीडिया अवलोकन टीम का गठन किया गया है। बिना परमीशन से कोई भी अपना प्रचार नहीं कर सकेगा तथा 10 गाड़ियों का ही काफिया रैली में होगा। लाउंड स्पीकर माइक के लिए भी परमीशन जरूरी है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल हेतु 20 उड़नदस्ता दल 15 स्टेटिक टीम निगरानी टीम, पांच निगरानी टीम तथा पांच ही अवलोकन टीम प्रत्याशियों द्वारा व्यय किए जाने वाले धन पर निगरानी के तौर पर लगाई गई है। पेड न्यूजों पर भी ध्यान रखने के लिए विशेष टीम लगाई गई है। पांचों विधान सभा चुनावों में सहायक व्यय प्रेक्षक एक नियुक्त किए गए है तथा जोनल मजिस्टेªट 34 है, सैक्टर मजिस्टेªट 205 है तथा सुपर जोनल मजिस्टेªट पांच नियुक्त किए गए है। सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के पास 19000 शस्त्र लाइसेंस है, जिनमें से 16000 वर्तमान में मौजूद है, इनकी जांच के लिए पुलिस व सीडीएम को आदेश भी डीएम ने दिए है। मतदाता सूची को सही करने के लिए बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए गए है। 11  फरवरी को चुनाव होंगे जिनके लिए ईवीएम मशीन मंडी समिति से 10 फरवरी को बूथ स्थलों के लिए रवाना की जाएगी।  पत्रकारवार्ता में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) रवीन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी, रालोद के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह भंरगर, भाजपा के जिला संयोजक हेमंत अग्रवाल, भाकपा के सचिव गफफार अब्बास, सपा के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, बसपा के जिला प्रभारी गिर्राज प्रसाद गोला, बसपा के नगर अध्यक्ष कोसीकला नरेन्द्र कुमार, समाजिक कार्यकर्ता नेम सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार आदि बैठक में उपस्थित रहे।

Read More

मथुरा । जिलाधिकारी नितिन बंसल ने  जनवरी 2017 को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी नितिन बंसल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नियमों के अनुसार ही प्रचार प्रसार कराने को कहा तथा आदर्श आचार संहिता को पालन करने की हिदायत दी जिससे सभी को समान अवसर प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हिदायत दी कि सभी पूरी तरह निष्पक्ष होकर भारत निर्वाचन आयोग के प्रति निष्ठा रख चुनाव संपन्न करायें। साथ ही जनपद में कंही भी किसी दलध्राजनैतिक व्यक्तियों के फोटो सहित लगे बैनर, फ्लैक्स वाल राइटिंग आदि प्रचार सामग्री तत्काल हटवा दें और स्वयं के आचरण सहित अपने अधीनस्थों के भी निष्पक्ष आचरण की कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिये कि  सभी दल पार्टी के स्टार प्रचारक तथा अन्य किसी व्यवस्थाओं का लाभ लेने के लिए आॅनलाइन सुविधा पोर्टल के तहत आवेदन करें तथा समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल विंडो सिस्टम समाधान पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करायें।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने उडन दस्ता व स्ट्रैटिक टीमों को बिना अनुमति, 3 से अधिक वाहनोें के काफिले सहित पार्टी झंडे बैनर लगाकर चलने वाले वाहनों की चैकिंग और अवैध सामग्री मिलने पर नियमानुकूल कार्यवाही के साथ सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध कार्य करने वालों को पकडने के अच्छे कार्य के हिसाब से टीमों का आकलन होगा और किसी वाहन मंे मानक से अधिक धन मिलने पर उसका हिसाब लिया जाय। संदिग्ध प्रतीत होने पर जिलाधिकारी सहित उन्हें व आयकर अधिकारियों को सूचना देकर नियमितः कार्यवाही की जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के आधार पर बताया कि मथुरा में प्रथम चरण के दौरान 17 जनवरी से 24 जनवरी तक नामांकन, 25 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और 27 जनवरी को नाम वापसी तथा 11 फरवरी को मतदान, मतगणना 11 मार्च को होगी इसकी अधिसूचना 17 जनवरी को जारी होगी उसके हिसाब से नामांकन आदि सभी कार्यवाहियों के लिए कम समय के रहते सुनिश्चित किया जाय कि जब भी किसी प्रशिक्षण आदि की अल्पसमय पर सूचना मिले तो सभी कार्मिक अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। 

Read More

मथुरा । थाना वृन्दावन में नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत से एक मजदूर अचानक गिर गया और उसे अस्पताल ले जाते समय रास्तें ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना सथल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रूकमणि बिहार में एक बहुमंजिला इमारत में निर्माण कार्य चल रहा हैं। शनिवार प्रातः आगरा निवासी मजदूर देवेन्द्र प्रतिदिन की भांति मजदूर कार्य कर रहा था कि मजदूर देवेन्द्र आठवी मंजिल पर जैसे ही पहुंचा की अचानक वह अंिनयंत्रित हो गया और आठवी मंजिल से नीचें आ गिरा। साथी मजदूर को नीचें गिरता देख अन्य मजदूर भी तुरन्त नीेंचें दोड़ और नीचें पड़ें देवेन्द्र को आनन फानन में अस्ताल ले जाने लगें लेकिन देवेन्द्र ने रास्तें में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें घटना स्थल का निरीक्षण कर मजदूर के शव को कब्जें में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। वहीं सूचना पर मजदूर के परिजन भी मौके पर आ गये।

Read More

मथुरा । दिल्ली के सर्रापफा कारोवारी के रिश्तेदार के यहाॅ दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने 15 घंटें कार्यवाही करते हुए व्यापारी रिश्तेदार से कडत्री पुछताछ की जिसमें करोड़ों रूपयें लेनदेन का मामला खुलासा होने की बात आयकर अधिकारियों ने कहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार देरसायं मथुरा निवासी विनोद अग्रवाल निवासी घीयामंडी के घर अचानक पलिस वल के सादा छपामार कार्यवाही की। जिसें देखकर एकवार तो विनोद अख्रावाल भी घवड़ा गयेें लेकिन जब आयकर अधिकारियों ने घर आने का कारण बताया तो विनोद अग्रवाल ने टीम का सहयोग करना शुरू कर दिया आयकर टीम के अधिकारियों ने पहलें विनोद अग्रवाल की गहनता से तलाशी ली जब उन्हें घर में कुछ नहीं मिला तो विनोद अग्रवाल से कई घंटों तक लम्बी पुछताछ की इसी दौरान टीम ने विनोद के पुत्र मोहित अग्रवाल को भी बुलाया लिया और उससें भी कई घंटें पुछताछ की। टीम ने करीब 15 घंटें की कड़ी छानवीन के बाद वापस लोट गई। आयकर टीम को मोहित अग्रवाल से करोड़ों रूपयें के लेनदेन होने की अहम जानकारी हाथ लगी हैं। टीम जरूत पड़नें पर पुनः दिल्ली बुलाने की कहकर वापस लौट गई।

Read More

मथुरा । थाना राया क्षेत्र के गांव शेरनी व गांव बरारी के पास अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया और उससे मौवाइल व सोने के आभूषणों को लूट कर भाग गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायल को ईलाज के लिए भेजा हैं। वहीं बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राया क्षेत्र के गाॅव बरारी निवासी मुनिया पुत्र कालीचरण इगलास से बरारी लौट रहा था कि गाॅव शेरनी के पास बाइक पर आये और उसें ओवर टैंक करते हुए रोक लिया और वाइक रूकतें ही बदमाशों ने उससें लूटपाट शुरू कर दी विरोध करने पर बदमाशों ने बनिया में गोली मार दी जिससें वह घायल हो गये। बदमाश उससें 60 हजार रूपयें नगद, एक मोबाइल फोन व सोने के आभूषणों को छोड़ कर भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायल को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया मौके पर पहुंचें उपनिरीक्षक सूर्यभान सिंह ने बताया कि घायल कारे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा बदमाशों की तलाश के रेंज स्कीम लागू कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।

Read More

मथुरा । वृन्दावन कोतवाली क्षेख की रिपोटिंग चैकी पलिस ने वाहन चैकिग के दौरानइ हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही कार सें अग्रेंजी शराब की 15 पेटी बरामद कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।  शनिवार को जैत चैकी प्रभारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने वाहन चैकिंग के दौरान दिल्ली की ओर से आ रही कार संख्या एचआर29/एएफ-3830 को रोक लिया, पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 15 पेटी हरियाणा मार्का अग्रेंजी शराब बरामद की है। पुलिस ने कार में सवार देव जाखड़ पुत्र ईश्वर निवासी मुजेसर, नरेश पुत्र लक्ष्मण निवासी होडल, राकेश पुत्र तोताराम निवासी होडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। पकड़े गये शराब तस्करों ने बताया कि वह उक्त शराब हरियाणा पलवल से तस्करी करके वृन्दावन करके ला रहें थे कि रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की वाहन चैकिंग आगे भी जारी रहेगी और अपराधियों पर शिकंजा कसा जायेगा।

Read More



Mediabharti