मथुरा

मथुरा । प्रशासन भले ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने का दावा कर रहा हो, लेकिन असलाह जमा कराने की स्थिति पर नजर डालें तो सवाल उठने लगते हैं। अभी तक 10 फीसद असलाह भी जमा नहीं हो पाए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार शस्त्रों के जमा किए जोन की कार्यवाही चलर ही है। जल्द ही सभी असलाह जमा कर लिए जायेंगे। इधर, जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। अब कोई भी बिना अनुमति के सभा या रैली नहीं कर सकेगा। रात 10 से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं हो सकेगा। बताया कि मतदान के दिन कोई भी प्रत्याशी या राजनीति दल का सदस्य पोलिंग बूथ से 100 मीटर दूर तक नजर नहीं आएगा। कोई भी अपने साथ हथियार, ईट-पत्थर लेकर नहीं घूम सकेगा।

Read More

मथुरा । चुनावों को लेकर स्वस्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। उसने चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर भी संबंधित महकमा पूरी तरह अलर्ट है। 15 सौ से ज्यादा किट तैयार कराई जा रही है। पूरे जिले में दर्जनभर से अधिक एंबुलेंस सक्रिय रहेंगी। सभी सीएचसी प्रभारियों को हर समय अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के पांचों विधान सभा क्षेत्रों में 11 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है। सर्दी के मौसम में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो, इस पर पूरा जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग करीब 15 सौ से ज्यादा स्वास्थ्य किट तैयार करा रहा है। इसमें बुखार के लिए पैरासीटामोल गोली, उल्टी के लिए डोमपेरीडोम, दस्त के लिए मेट्रोजिल के अलावा एंटीबायोटिक गोली, घाव के लिए मरहम, पट्टी, कॉटन, बैंडेड, दर्द के लिए गोली आदि होंगी। चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को यह किट दी जाएगी। इसके अलावा जिले के सातों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक एंबुलेंस तैनात रहेगी। जिला अस्पताल में दो तथा दो एम्बुलेंस रिजर्व में रहेंगी। इन एंबुलेंस में दवा आदि की सभी व्यवस्थाएं रहेंगी। इसके लिए भी कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। सीएमओ ने जिले भर के सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि वे हर समय अपने अस्पताल पर तैनात रहें। बिना परमीशन के कोई भी मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा।

Read More

मथुरा । पहले चरण में 11 फरवरी को होने वाले मथुरा की पांचों विधानसभाओं में मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झौंक दी हैं। 5 सुपर जोनल मजिस्टे्रट के साथ-साथ 205 सेक्टर मजिस्टे्रट व 34 जोनल मजिस्टे्रट नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 20 उडनदस्ता दल, 15 निगरानी दल के अलावा अन्य टीमों को निगरानी में लगाया गया है। शनिवार को कलैक्टे्रट में आयोजित मतदान की तैयारियों संबंधी वार्ता में जानकारी देते हुए डीएम नितिन बंसल ने बताया कि प्रत्येक विस में एक-एक सुपर जोनल मजिस्टे्रट की तैनाती की गई है। वहीं छाता में 43, मांट में 61, गोवर्धन में 40, मथुरा में 24 व बल्देव में 37 सेक्टर मजिस्टे्रट नियुक्त किए गए हैं। जोनल मजिस्टे्रट के रूप में छाता, मांट गोवर्धन में 8-8 व मथुरा में 4 एवं बल्देव में 6 मतदान अधिकारियों को लगाया गया है। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विस में 4-4 उडनदस्ता दल तैनात रहेंगे। स्टेटिक निगरानी दल की संख्या 3-3 होगी। व वीडियो निगरानी दल 1-1 हर विधानसभा में रहेगी। इसके अलावा लेखा टीम व सहायक व्यय प्रेक्षकों की संख्या 1-1 रहेगी। बताया कि निर्वाचन के लिए कलैक्टे्रट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम प्रभारी डिप्टी कलक्टर डा़ बसंत अग्रवाल को बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा, इसमें 4 फोन लगेंगे। जिनके नंबर 9761080999, 7310620926, 9760068823 व 0565-2470218 है। इसके अलावा कंट्रोल रूम प्रभारी का नंबर 9319098447 है। इन नंबरों पर कोई भी अपनी सूचनाध्शिकायत दर्ज करा सकेगा।  

Read More

मथुरा । विधानसभा चुनाव का बिगुल फुंक चुका है। प्रशासन भी हर तरह से अपनी तैयारियों के दावे कर रहा है लेकिन अभी तक मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। सैकड़ों केंद्रों पर बिजली तक की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा शौचालय भी नहीं बन पाएं हैं। चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि मतदान केंद्र पूरी तरह से सभी सुविधाओं से लैस होना चाहिए। पानी, शौचालय, टेलीफोन, फर्नीचर, छाया, रैंप और बिजली की व्यवस्था होना जरूरी है। कोई भी मतदान केंद्र ऐसा न बना हो, जहां वाहन ले जाने की व्यवस्था न हो। जिला प्रशासन इन सुविधाओं के लिए काफी दिनों से तैयारियों में लगा हुआ है लेकिन अभी तक सभी केंद्रों पर इसकी पूर्ति नहीं हो पाई है। कई बूथों पर अभी शौचालय नहीं बन पाया हैं तो कहीं अभी फर्नीचर, पानी और रैंप की पूरी व्यवस्था नहीं है। कई केंद्र ऐसे हैं, जिनके मतदान केंद्रों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है। शौचालय भी क्षतिग्रस्त हैं।

Read More

पिछले कई दिनों से करण जौहर के बैनर तले सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के डेब्यू के समाचार आ रहे हैं। पिछले दिनों कहा गया था कि वे ऋतिक रोशन के साथ करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन अब इन समाचारों को स्वयं ऋतिक रोशन ने बकवास बताते हुए कहा कि अभी तक तो उन्होंने करण मल्होत्रा की फिल्म ही साइन नहीं की है। अभी इस फिल्म को लेकर सिर्फ बातचीत चल रही है। ऐसे में किस नायिका के साथ मैं काम करने जा रहा हूं कैसे कहा जा सकता है। ऋतिक रोशन फिलहाल अपनी फिल्म काबिल के प्रमोशन में जुटे हैं। इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम भी हैं। इस फिल्म में यामी और ऋतिक एक ब्लाइंड कपल के रोल में दिखाई देंगे। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना भी रिलीज हुआ है। मोन अमोर नाम से आए इस गाने में ऋतिक और यामी का डांस और केमिस्ट्री देखने लायक है। इस गाने को राजेश रोशन ने कंपोज किया है और विशाल डडलानी ने गाया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और यामी गौतम देख सकते। ऐसे में उनके डांस करने की कोशिश देखने लायक है। ऋतिक और यामी के लिए यह वाकई मुश्किल रहा होगा क्योंकि इस तरह डांस करना किसी चैलेंज से कम नहीं है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले काबिल के 5 गाने रिलीज हो चुके हैं। इनमें से एक उर्वशी रौतेला का आइटम नंबर ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ काफी पसंद किया जा रहा है। यह गाना 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘याराना’ के गाने का रीमेक है। पुराना गाना जहां किशोर कुमार ने गाया अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था। वहीं नए गाने को गाया है पायल देव और रफ्तार ने और इसके वीडियो में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला। 14 दिसंबर को रिलीज किए गए इस गाने यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं। मेकर्स ने फैन्स की गाने में दिलचस्पी को देखते हुए गाने का बिहाइंड द सीन्स वीडियो भी रिलीज किया था।   साभार-khaskhabar.com  

Read More

नई दिल्ली । आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग घटने और कमजोर वैश्विक संकेतों के के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और सोना 20 रूपए की गिरावट के साथ 28,710 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।  औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान से चांदी भी 500 रूपए की गिरावट के साथ 40,100 रूपए प्रति किलो रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विकेताओं की मांग में गिरावट के कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई। गत तीन कारोबारी सत्रों में सोने में कुल 430 रूपए की तेजी आई थी। सिंगापुर में सोना 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,174.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.39 डॉलर प्रति औंस रह गया।  स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 20-20 रूपए की गिरावट के साथ क्रमश: 28,710 रूपए और 28,560 रूपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए गिन्नी 24,200 रूपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। चांदी तैयार 500 रूपए की गिरावट के साथ 40,100 रूपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 470 रूपए की गिरावट के साथ 40,110 रूपए प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 71,000 रूपए और बिकवाल 72,000 रूपए प्रति सैकडा पर स्थिर रहा।       साभार-khaskhabar.com  

Read More



Mediabharti