मथुरा । डीगगेट चैकी प्रभारी ने कृष्णानगर क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को पकडा। इसके पास से नशीला पाउडर व अवैध चाकू बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार डीगगेट चैकी प्रभारी सत्यवीर सिंह अपने साथी के साथ सोमवार रात्रि गश्त पर थे। अमरनाथ स्कूल के पास एक संदिग्ध युवक को देख उसे रोकने का इशारा किया लेकिन युवक पुलिस को देख भागने लगा। चैकी प्रभारी व उनके हमराह ने पीछाकर युवक को पकड लिया। तलाशी में युवक के पास 550 ग्राम नशीला पदार्थ, एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में पकडे गये युवक ने अपना नाम पवन पुत्र नारायण सिंह गली पातीराम थाना गोविंदनगर बताया।
Read More




