मथुरा । चुनाव आते ही पुलिस सरगर्मियां बढ रही हैं। नोट, शराब, असलाह और अपराध्यिों के निरू(ीकरण की कार्यवाही चल निकली हैं। जगह-जगह पुलिस चुनाव में बंटने वाली शराब, नोट और असलाह बरामद करने में जुटी है। इसी क्रम में नौहझील पुलिस के उपनिरीक्षक गंगाप्रसाद ने गांव रायपुर से तेजपाल पुत्रा मेवाराम निवासी पफरीदपुर नौहझील को 96 क्वार्टर देशी हरियाणा मार्का सहित गिरफ्रतार किया है। वहीं ग्राम सद्दीकपुर से उपनिरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने ढालवीर पुत्रा बलवीर निवासी सद्दीकपुर को तमंचा और दो कारतूस सहित गिरफ्रतार किया है। महावन पुलिस के उपनिरीक्षक ध्र्मवीर सिंह ने मौहल्ला व्यापारियान से सांवरिया पुत्रा नबाव खां को तमंचा और कारतूस सहित पकड़ा है। प्रभारी निरीक्षक राया अनिल कुमार ने क्षेत्रा में भय व आतंक व्याप्त करने पर चन्द्रपाल पुत्रा राधबल्लभ निवासी सूरज राया सहित आठ लोगों के विरू( धरा 110 में कार्यवाही की है। जबकि इसी थाना क्षेत्रा की राध्किा कालोनी से उपनिरीक्षक रामरतन यादव ने दलवीर पुत्रा महावीर निवासी खरूआ को 200 लीटर कच्ची शराब सहित पकड़ा है। थाने के राया बिचपुरी रोड से उपनिरीक्षक संतोष यादव ने दीपक पुत्रा दलवीर निवासी अल्हैपुर जमुनापार के कब्जे से बाइक नंबर यूपी 85 9890 से 225 क्वार्टर देशी शराब पकड़ी है। गोवर्धन पुलिस के उपनिरीक्षक अनिल शर्मा ने सौंख अडडे से खेमचंद पुत्रा समुद्र निवासी कृष्णा बिहार कालोनी को 15 लीटर कच्ची शराब सहित पकड़ा है। हाईवे पुलिस के दरोगा श्यामसिंह ने मालगोदाम रोड से पृथ्वी सिंह पुत्रा डालसिंह निवासी नगला चन्द्रभान हाईवे को 48 क्वार्टर देशी शराब व 9 अ(ों सहित गिरफ्रतार किया है। वृन्दावन पुलिस ने गौरानगर कालोनी से मुकेश पुत्रा कृष्णमुरारी आदि चार को गिरफ्रतार किया है। इसके कब्जे से 30 हाफ, 6 क्वार्टर अंग्रेजी शराब, 25 नकली हाॅलोग्राम, 500 रूपये व दो मोबाइल बरामद हुये हैं।इस संबंध् में मुकेश सहित चार लोगों के खिलापफ आबकारी निरीक्षक प्रथम अजय कुमार वर्मा ने मामला दर्ज कराया है। रिपफाइनरी थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने क्षेत्रा में भय व आतंक व्याप्त करने पर गुडडू पुत्रा सुभाष निवासी समसपुर सहित छह के खिलापफ धारा 110 में कार्यवाही की है। पफरह पुलिस ने टोल बैरियर से अनिरू( पुत्रा बीरवल निवासी सुखरामपुर थाना दिवियापुर औरैया को पांच बोतल शराब सहित पकड़ा है। जबकि शाहपुर तिराहे से कांस्टेबिल रजनीकांत ने ब्रजेन्द्र पुत्रा रतन सिंह निवासी महुअन को 47 क्वार्टर देशी शराब सहित पकड़ा है। गोविंद नगर की महाविद्या कालोनी से दरोगा सत्यवीर सिंह ने योगेश पुत्रा मानिकचंद निवासी माया टीला गोविंद नगर को 50 लीटर देशी शराब सहित गिरफ्रतार किया है।
Read More