मथुरा

गोवधर््न । गोवधर््न- क्षेत्रा के टटलूओं को पुलिस का अब कोई खोफ नही रहा है। अब टटलू तमंचे के बल पर लूट तो कर ही रहे है अपने खाते में आरटीजीएस कराना पुलिस के लिए एक बडी चुनोती हो सकती है। जबकि टटलूओं का खता अलवर की एक एचडीफसी बैक में होना बताया जा रहा है। कर्नाटक के व्यापारी के परिजनो के द्वारा टटलू के खाते में दो लाख रूपये का आरटीजीए भी कराया गया है।  थाना क्षेत्रा में एक दिन में कर्नाटक व पफरीदाबाद के व्यापारियों से टटलुओं ने की लाखों की लूट की है। पुलिस का अंकुश खत्म होते ही टटलूओं की सक्रियता आये दिन बढती ही जा रही है। टटलू आरो वाटर व चावल खरीद तथा तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर उन्हें बुलाते है उसके बाद हथियारों के बल पर उन्हें लूट लेते है। सोमवार को एक के बाद एक कर्नाटक के चावल व्यापारी मुरलीध्र, बी कामत व उसके साथी बैकटाचला के साथ तथा पफरीदाबाद हरियाणा के सिन्ध्बाल कम्पनी के वितरक चरनजीत व उसके भतीजे के साथ लाखों की हथियारों के बल पर लूट की तथा टटलूओं ने अपने खाते में पार्टियों से आरटीजीएस भी कराया। उनके साथ मडोरा के जंगलो में मारपीट की गयी। उन्हें लूटने के बाद गोवधर््न तक भी टटलूओं ने ही छोड़ा कर्नाटक के चावल व्यापारी वी मुरली ने बताया कि वह सिमोगा में चावल का व्यापार करता है। कई दिन से राहुल नामक व्यक्ति पफोन पर अच्छी किस्म का वासमती चावल सस्ती कीमत में देने की बात कर रहा था। इतना ही नही राहुल ने उन्हें वाटसएप पर चावल का रेट व नमूना भी भेजा । मुरलीध्र ने बताया कि हवाई यात्रा कर वों दिल्ली उतरे रात्रि में मथुरा पहुंच कर आदित्या लोज में रूके तथा लोज मालिक से गाडी मंगाकर सोमवार सुबह गोवधर््न आये और राहुल ने उन्हें गाडी को बस स्टैण्ड पर खडी करने को कहा और राधकुण्ड रोड स्थित विगंस्टन होटल बुलाया तो वह गाडी को वही छोडकर बताये हुए रास्ते पर पहंुच गये। वहां बाइक सवार बहाना बनाकर बाईक पर बिठा ले गये। बरसाना रोड होकर कच्चे रास्ते से जंगलों में ले गये। जहां मुरलीध्र ने उन्हें टोका, तो गाडी पलटने की बात कही, जंगल में ले जाकर वहां पहले से ही मौजूद हथियादबंद टटलुओं ने उन्हें उनके साथियों को घेर लिया और तमंचे लगा दिये। नगदी, चैन व अंगूठी लूट लिये, जब मुरलीध्र से और रकम मंगाने को कहा, तो मुरलीध्र के मना करने पर उसक साथ जोरदार पिटाई की और परिजनों को पफोन करने को कहा। मुरलीध्र ने अपने घर पफोन पर कहा और बताये हुए खाते में दो लाख रूपये का आरटीजीएस अलवर की एचडीएपफसी बैंक में कराया। जबकि खाता अरशद नाम से बताया जा रहा है। टटलुओं ने मुरलीध्र व उनके साथियों मारपीट कर भगाया। बताया गया कि टटलुओं ने मुरलीध्र के साथियों की नवरत्न जड़ित सोने की तीन अंगूठी, एक सोने की चैन, एक चांदी की अंगूठी, दो मोबाइल पफोन बीस हजार रूपये तीन एटीएम कार्ड लूट लिये। वहीं दूसरी पार्टी टटलुओं का शिकार हुई पफरीदाबाद निवासी चरनजीत अपने भतीजे के साथ उपने साथ बाटर कूलर का कार्यकर्ता हेें एक व्यक्ति कई दिनो से पफोन कर गोवधर््न के नजदीक तीस बाटर कूलर लगाने की बात कर रहा था। सोमवार सुबह चरनजीत अपने भतीजे हरकिशन के साथ सिफ्रट डिजायर से गोवधर््न आ रहे थे। जहां वाटर कूलर लगवाने वाले व्यक्ति ने पफोन से बात की और बरसाना रोड स्थित रेलवे पफाटक पर रूकने के बारे में कहा। वहां एक बाइक सवार हमें लेने आया। हम उसक बाइक के पीछे ही गाडी लेकर चल दिए। कच्चे रास्ते पर पहुंचकर पहले से मौजूद हथियारबंद लोगों ने हथियारों के बल पर उन्हेें कार से नीचे उतार लिया। उनसे दो मोवाइल पफोन, दो सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी लूट ली औेर बदमाशो ने मारपीट कर उन्हें कार में बिठा दिया और वहां से भागने को कहा। टटलुओं ने उनसे कहा कि अगर तुमने पुलिस को बताया तो अच्छा नही होगा। थाना क्षेत्रा के देवसेरस व मडोरा के जंगलों में लूटी पार्टियां थाने पहुंची और उन्होंने तमंचे के बल पर होना बताया, तो पुलिस के होश उड़ गये सोमवार देर सांय तक दोनो व्यापारियों को थाना पुलिस को तहरीर दी है।

Read More

गोवधर््न । चुनावोें को लेकर गोवधर््न में अध्किारियों ने सीआर पीएपफ की महिला पुलिस कर्मियों के साथ थाने के संवेदनशील व अतिसंवेदन शील गांवो में फिलैग मार्च किया सोमवार सुवह गोवधर््न उपजिलाध्किारी एम पी सिंह , गोवधर््न क्षेत्राध्किारी अविनीश कुमार, व थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन मिश्रा ने सीआरपीएपफ की महिला पुलिस कर्मियों के साथ गोवधर््न कस्बे के बडा बाजार , चकलेश्वर दसविसा होकर डीग अडडा तक फिलैग मार्च किया। उसक उपरांत सभी को साथ लेकर थाना क्षेत्रा के गांव देवसेरस, मडोरा के गली गली में फ्रलैग मार्च से लोगो में अपफरा तपफरी का माहौल रहा, जबकि उपजिलाध्किारी व क्षेत्राध्किारी ने जगह-जगह रूककर ग्रामीणों को चुनावों में मतदन करने व गांव में आसामाजिक तत्वों पर नजर रखने व पुलिस को सूचना देने के लिए कह रहे थे। गांव देवसेरस में ग्राम के पूर्व प्रधन व प्रधन प्रतिनिध् िरामकिशन शर्मा द्वारा सभी पुलिसकर्मियों व अध्किारियों का दुपटटा पहनाकर स्वागत किया। देवसेरस से मुडसेरस , महरोली, पलसों आदि गांवों में भी फ्रलैग मार्च किया गया। इस अवसर पर उपजिलाध्किारी एमपी सिहं ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों में फ्रलैग मार्च कराया जा रहा है। जिससे अपराध्ी गांव छोड़ने का मन बना लेंगे और सभी लोगों को चुनाव में अध्कि से अध्कि मतदान भी कर सकेंगे। वहीं क्षेत्राध्किारी अवनीश कुमार ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्रा में सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्रा के संवेदनशील गांवो में फ्रलैग मार्च कराया गया है।

Read More

गोवधर््न । थाना क्षेत्रा के गांव देवसेरस में जब अध्किारी पुलिस बल के साथ फ्रलैग मार्च कर रहे तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पूर्व में लूट के आरोप में जेल जा चुके रईश उपर्फ वाई के घर पर कुछ बदमाशों की सूचना थी। वहीं क्षेत्राध्किारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक अनिल शर्मा, विपिन गोतम, सुभाष बालियान, अरविन्द कुमार, सोमवीर, के निर्देशन में मय पुलिस बल के रईस बाई के घर पर छापा मारा गया तो एक पल्सर मोटरसाइकल व 12 बोर की देशी बंदूक बरामद हुई। क्षेत्राध्किारी अवनीश ने बताया कि देवसेरस व मडोरा के अपराध्यिों के घर पर लगातार दबिश दी जायेगी।

Read More

गोवधर््न । कस्बा के अन्तर्गत डीग रोड पर तहसील के सामने खडे़ ट्रक को चोर चोरी कर ले गये। नीमगांव निवासी जुगल पुत्रा प्रहलाद अपने ट्रक एचआर 39बी 8342 को रविवार रात्रि 10ः30 पर तहसील गोवधर््न के सामने शर्मा होटल पर खडा करके अपने घर चला गया। जब सुबह आठ बजे आकर देखा तो ट्रक नही मिला कापफी खोजबीन की और ट्रक चोरी की सूचना पुलिस को दी मेरे ट्रक को अज्ञात चोर चुरा ले गये है। जिसकी थाना गोवधर््न में चोरी की तहरीर दी गयी है।

Read More

मथुरा । वृन्दावन के रमणरेती क्षेत्रा स्थित सुनरख मार्ग पर एक तेजगति से आते टैªक्टर-ट्राली की चपेट में आकर एक विदेशी महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं टैªक्टर चालक मौके से पफरार हो गया लेकिन क्षेत्रावासियों ने टैªक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। जिसे कोतवाली पुलिस जब्तकर कोतवाली ले आई। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। जानकारी के अनुसार आस्ट्रेलिया के शहर न्यू साउथ वेल्स की मूल निवासी 55 वर्षीय शारने एन टीयूडट 15 दिन पहले ही वृंदावन आई थी। वह जहां अपनी महिला मित्रा महारानी देवी दासी द्वारा संचालिए स्ट्रीट कवच सेवा संगठन से जुड़ गई और नगर की सड़कों पर रहने वाली आवारा गायों की देखभाल करती थी। सूत्रों के अनुसार विदेशी महिला शारने पशु चिकित्सक थी। जो गायों को चिकित्सीय सहायता देती थी। सोमवार दोपहर 1.30 बजे भी वह आनंद कृष्णा वन के समीप मध्ुवन कालोनी से गुजर रही थी। तभी सुनरख गांव की ओर ईटों से भरे तेजगति से आते एक टैªक्टर ने उसके एक्टिवा स्कूटर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर पड़ी और ट्राली का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाद में कोतवाली प्रभारी उदयवीर मलिक ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर उससे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Read More

मथुरा । वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर रहे श्र(ालु का पर्स चोरी कर भाग रहे चोर को भीड ने दबोच लिया। इसकी जमकर मजामत की गई और फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुतरौली हाथरस निवासी रोहित पुत्रा चन्द्रशेखर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए थे। जब वह दर्शन कर रहे थे कि इसी बीच एक जेबकट उनकी जेब में रखा पर्स जिसमें 550 रूपए थे को चोरी कर भागने लगा। आभास होने पर उन्होंने हल्ला मचाया। इस पर भीड ने भाग रहे चोर को पकड लिया और जमकर मजामत करने के बाद इलाका पुलिस का सौंप दिया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम विष्णु पुत्रा मायाराम निवासी शांति नगर थाना उत्तर पिफरोजाबाद बताया।

Read More



Mediabharti